गुणवत्ताविहीन खाद खरीदने की बाध्यता खत्म करने भाजपा किसान मोर्चा का धरना

गुणवत्ताविहीन खाद खरीदने की बाध्यता खत्म करने भाजपा किसान मोर्चा का धरना

किसानों की 9 मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जिले के सभी 11 मण्डलों में लैम्प्स सोसायटी के समक्ष किया धरना प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । प्रदेश के किसानों को गुणवत्ता विहीन अमानक वर्मी कंपोस्ट खाद खरीदने की बाध्यता समाप्त करने एवं किसानों से जुडी़ 9 सूत्रीय माँगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला किसान मोर्चा ने आज प्रदेश व्यापी आह्वान लैम्प्स सोसायटी के सामने धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी लैम्प्स प्रबंधक को सौपा। जिले के समस्त 11 मण्डलों में भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने धरना देकर हल्ला बोला।



कुम्हारपारा क्षेत्र में स्थित जिला सहकारी सोसायटी के समक्ष किसान मोर्चा ने धरना प्रदर्शन किया।तोकापाल,बास्तानार,लोहंडीगुड़ा,बस्तर,नगरनार,नानगुर,दरभा,भानपुरी,बकावंड के लैम्पस में भी धरना देकर ज्ञापन सौंपा गया। भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री योगेश सिंह ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश सरकार द्वारा किसानों पर अमानक खाद खरीदने की बाध्यता खत्म होनी चाहिये। गोबर में रेत,मिट्टी मिली गुणवत्ताविहीन खाद खरीदने किसानों को विवश किया रहा है। खेती किसानी का समय आने वाला है,ऐसे में सभी सहकारी सोसायटियों में आगामी खरीफ फसल के लिये रासायनिक खाद के अग्रिम उठाव के साथ रासायनिक खाद के भण्डारन कमी को दूर किया जाय।नौ सूत्रीय मा़ँगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।






Post a Comment

0 Comments