अन्तर्राज्जीय स्तर पर ठगी करने वाली दो महिला गिरोह पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही- एडिशनल एसपी,ओम प्रकाश शर्मा।
राशि दोगुना करने नाम पर किया जाता था ठगी
महिला आरोपियॉ द्वारा प्रार्थी से 1 लाख रूपये की हुई थी ठगी
मामले में दोनों महिला आरोपी, पश्चिम बंगाल के मूल निवासी है।
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला से गिरफ्तार किया गया।
मोबाईल, सिमकार्ड, वोटर आईडी कार्ड, इंकम टेक्स कार्ड बरामद
नाम आरोपीगण -
1. श्रीमती पूजा मित्रा पति श्याम क्षेत्रीय उम्र 26 वर्ष निवासी नौकाघाट नेताजी चौक हाल हरीपुर थाना एवं जिला - न्यू जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल)
2. पुष्पाराय पुत्री सुनील राय उम्र 27 वर्ष निवासी गितालपारा वार्ड क्र. 40 थाना भक्तीनगर जिला - जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल )
इसी तारतम्य में थाना नगरनार में राशि जमा करने पर दोगुना राशि देने का झांसा देकर राशि हड़पने वाली महिला आरोपीयॉ के विरूद्ध कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि मामले में प्रार्थी किशोर पुजारी निवासी मंगनपुर को अज्ञात महिला आरोपी द्वारा मोबाईल के माध्यम से राशि जमा करने पर जमा राशि का दो गुना राशि देने के नाम पर 1 लाख रूपये लेकर धोखाधडी करने की रिपोर्ट थाना नगरनार में दिनांक 22.06.2021 को अपराध दर्ज कराया था।
जिस पर थाना नगरनार में धारा 420 भादवि. 66(डी) आई.टी एक्ट का अपराध दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया। प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन तथा थाना प्रभारी नगरनार बुधराम नाग के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु जिले से महिला एवं पुरूष की संयुक्त पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया था।
उक्त टीम के द्वारा ग्राम नौकाघाट, हरीपुर, गितालपारा जिला न्यू जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में स्थानीय पुलिस की मदद से महिला आरोपी पूजा मिश्रा एवं पुष्पा राय के निवास में घेराबंदी कर दबिश दिया गया जहां आरोपियां को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम पूजा मिश्रा एवं पुष्पा राय एवं मामले के आरोपी से दो गुना कर राशि देने का झांसा देकर राशि अपने खाता में जमा कराने की बात कहकर 1 लाख रूपये लेकर ठगी करना स्वीकार की है। मामले में आरोपी दोनों महिला आरोपियों को उक्त आपरधिक प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।
0 Comments