बस्तर परिवहन संघ जगदलपुर और रायपुर-बस्तर-कोरापुट परिवहन संघ में एक बार पुनः तनाव की स्थिति निर्मित हुई ।

बस्तर परिवहन संघ जगदलपुर और रायपुर-बस्तर-कोरापुट परिवहन संघ में एक बार पुनः तनाव की स्थिति निर्मित हुई ।

रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ द्वारा वाहनों की सुरक्षा प्रदान करने हेतु, बस्तर कलेक्टर से मांगी सुरक्षा-हरजीत सिंह संधु ।

छत्तीसगढ़ ( रायपुर ) ओम प्रकाश सिंह । बस्तर परिवहन संघ जगदलपुर अपनी कार्यप्रणाली के लिए पुनः एक बार विवादों में घिरते नजर आ रहा हैं। बस्तर परिवहन संघ जगदलपुर पर रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ ने व्यवसाय को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए बस्तर कलेक्टर को पत्र लिखा सुरक्षा की मांग की हैं।



पत्र में संघ ने लिखा है कि विगत 17 वर्षों से पूरे बस्तर क्षेत्र में परिवहन का व्यवसाय करते आ रहे हैं पिछले कुछ महीनों से लगातार बस्तर परिवहन संघ जगदलपुर हमें परेशान कर रहा हैं।

स्वतंत्र व्यापार के लिए पंडरीपानी में कार्यालय खोलने की तैयारी

रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी गाडिय़ों को बस्तर परिवहन संघ जगदलपुर के द्वारा अनुबंध के तहत् आयरन ओर लोड नहीं देता तथा उन्हें पर्ची भी जानबूझ कर देर से दिया जाता हैं ताकि लोडिंग प्वाइंट तक पहुँचने सारा माल खत्म हो जाए।

बस्तर परिवहन संघ जगदलपुर के पदाधिकारियों से बातचीत की जब भी कोशिश की गई हैं तो उनका रवैया हमेशा तानाशाही रहा, उनका उद्देश्य हमेशा से हमें परेशान करना और हमारी वाहनों को किसी ना किसी बहाने रोककर रखना और हमें आर्थिक और मानसिक रूप से नुकसान पहुंचाना हैं।
उक्त जानकारी रायपुर- बस्तर- कोरापुट परिवहन संघ रायपुर के दिवाकर अवस्थी ने बताया कि बस्तर परिवहन संघ जगदलपुर ने चूंकि हमारी वाहनों की पुकार बंद कर दी है, इसलिए हमें स्वतंत्र व्यापार के लिए बाध्य होना पड़ा रहा हैं। दोनों संघों के बीच टकराव बढ़ने की स्थिति निर्मित हुई हैं जिसके कारण हमें सुरक्षा के लिए बस्तर कलेक्टर को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की हैं







Post a Comment

0 Comments