शुद्ध पेयजल आपूर्ति हमारी सरकार की प्राथमिकता इस हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है - रेखचंद जैन

शुद्ध पेयजल आपूर्ति हमारी सरकार की प्राथमिकता इस हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है - रेखचंद जैन



सुख दुख के कार्यों एवं सामाजिक कार्यों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चार ग्राम पंचायतों में प्रदान की गई पानी टैंकर



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के चार ग्राम पंचायत आमागुडा,ग्राम पंचायत करनपुर के आश्रित ग्राम रामपाल,ग्राम पंचायत गारावंड खुर्द एवं ग्राम पंचायत हल्बा कचोरा में सामाजिक कार्यों के निष्पादन के लिए पानी टैंकर प्रदान की।




*लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर लोगों में हर्ष की लहर*

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है आज इसी कड़ी में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमागुडा, करनपुर के आश्रित ग्राम रामपाल ,गारावंड खुर्द एवं हल्बा कचोरा में सामाजिक कार्यों एवं सुख दुख के कार्यों के लिए पानी टैंकर प्रदान की जा रही है इस क्षेत्र के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग थी जिसे आज पूरा किया गया है उन्होंने कहा की भाजपा के पंद्रह साल के शासन में जो क्षेत्र उपेक्षित थे उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति की जा रही है आज आपके ग्राम पंचायत में पानी टैंकर उपलब्ध होने से आपके पंचायत में सुख दुख के सामाजिक कार्यों में आसानी होगी।



इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य ज्योति राव,ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, पार्षद सूर्या पाणी, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह वरिष्ठ नेता विक्की निषाद, सरपंच आमागुडा भगतराम बघेल,उप सरपंच शोभाराम कश्यप,चोकावाडा सरपंच वैधनाथ,उप सरपंच चोकावाडा डमरू पंच अनंतराम बघेल,कला सुंदर बघेल,डालियां बघेल,मनेर बघेल,पंच करनपुर पंचायत आश्रित ग्राम रामपाल मयीता ठाकुर, श्रीमती बनिता ठाकुर, कैलाश ठाकुर, पुजारी सुमन पुजारी धनसिंह,अमलसाय,चालकीनाथ ठाकुर,उप सरपंच गरावंड खुर्द संतुला सेठिया, महेंद्र बघेल,शंकर नाग,लोकूराम कश्यप,प्रभुचंद सेठिया,कुन्तो नाग पटेल,महादेव बघेल,पाकली,जयती , हल्बा कचोरा सरपंच प्रकाश कश्यप,उप सरपंच लोकनाथ बघेल, वरिष्ठ नेता पीलाराम सोनी,रमेश सोनवानी,चैतुराम जिराम, श्रीमती बृन्दा,बारामती एवं भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।






Post a Comment

0 Comments