सी0 / 241 बस्तरिया बटालियन, के०रि०पुoबल, मिनपा, सुकमा, द्वारा एक अनोखी पहल
छत्तीसगढ़ ( सुकमा-चिंतागुफा ) ओम प्रकाश सिंह । मिनपा कैम्प चिंतागुफा थाना, जिला-सुकमा (छत्तीसगढ) क्षेत्र के अन्तर्गत घने जंगलों में अत्यंत संवेदनशील एवम् नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित के०रि०पुoबल का कैम्प है। वर्तमान में यहाॅ भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है जो कि हर वर्ष मार्च से जून माह में मानसून के आगमन तक जारी रहता है। इस अवधि के दौरान कई बार यहाँ तापमान 45 डिग्री को पार कर चुका होता है। यह ऐसा क्षेत्र है, जिसमें मार्च से लेकर जून माह तक नदी नाले तालाब पोखर सूख चुके होते हैं।
जहाँ मनुष्य के साथ-साथ पशु-पक्षियों व जानवरों के लिए पानी उपल्बध नहीं रहता है। मनुष्य तो जहाँ तहाँ से करके अपनी व्यवस्था कर लेता है, परन्तु सबसे ज्यादा परेशानी इस गर्मी के मौसम में पशु पक्षियो व जानवरों को होती है। ये बेजुबान अपनी दुर्दशा किसी को नहीं बोल पाते हैं। इन महीनों में गायों के छोटे बछडे, पक्षियों व जंगली जानवरों के छोटे-छोटे बच्चे अपनी जान पानी के अभाव में जंगल में यूँ ही गवां देते हैं। अनेकों बार कैम्प के आस-पास कैम्प के वेस्टेज पानी के नमी वाले क्षेत्रों में जानवरों को पानी की तलाश में घूमते देखा गया है।
गांव वालों ने अपनी पीडा सी / 241 बस्तरिया बटालियन के कम्पनी कमाण्डर सुभाष चन्द मीणा के समक्ष व्यक्त किया। इस प्रकार गांव वालों के निवेदन पर पदमा कुमार ए. कमाण्डेंट 241 बस्तरिया बटा. सी आर पी एफ के निर्देशन में सुभाष चन्द मीणा सहायक कमाण्डेंट ने सी/ 241 बस्तरिया बटालियन के जवानों की सहायता / श्रम से कैम्प की परिधि में जानवरों के लिए पानी की टंकी का निर्माण करवाया व उसमें प्रतिदिन पानी भरवाने की व्यवस्था किया। जब पानी की टंकी में पानी भरा गया तो देखा कि गाय, भैंस, छोटे बछडे, अनेकों प्रकार के पक्षी उसमें पानी सी रहे हैं। रात के समय हिरण आदि जंगली जानवर भी पानी पीने आते हैं।
0 Comments