पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर लगभग 03 लाख 50 हजार रूपये कि ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस थाना फ्रेजरपुर परपा ने किया गिरफ्तार-डीएसपी, ऐश्वर्य चंद्राकर।

पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर लगभग 03 लाख 50 हजार रूपये कि ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस थाना फ्रेजरपुर परपा ने किया गिरफ्तार-डीएसपी, ऐश्वर्य चंद्राकर



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । दिनांक 12.06.2022 को प्रार्थी मुन्नालाल कश्यप पिता स्व० मनीराम निवासी ग्राम नानगूर कोटवार पारा के द्वारा थाना परपा उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अमित कुमार साहू उर्फ राजवीर पिता खेमचंद साहू उम्र 30 साल के द्वारा पर्सनल लोन दिलाने के नाम से उनसे एवं अन्य ग्रामीणों से लगभग 03 लाख 50 हजार रूपये ठगी कर लिये प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना परपा में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र0 156/2022 धारा 420 भादवि० कायम कर विवेचना में लिया गया। उ०म०नि० एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के निर्देशानुसार श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर व थाना प्रभारी प्रशिक्षु भा.पु.से. स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में थाना परपा से टीम गठीत कर उनि. विष्णु प्रसाद यादव एवं अन्य थाना स्टाफ को रवाना किया गया। 



विवेचना दौरान प्रार्थी एवं पीडित गवाहों का बयान लिया गया सभी के द्वारा बताया गया कि उक्त आरोपी के द्वारा पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर लगभग 03 लाख 50 हजार रूपये कि ठगी कर लिया है एवं रकम को वापस नहीं कर रहा है। विवेचना दौरान आरोपी से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया एवं सभी रूपये को अपने महंगे शौक पर खर्च करना बताया।
आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल और सीम को जप्त किया गया है। आरोपी के द्वारा धारा सदर का अपराध करना सबुत पाये जाने पर आरोपी को दिनांक 14.06.2022 के 12:00 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। प्रकरण मे विवेचना जारी है।






Post a Comment

0 Comments