पुलिस अधीक्षक बस्तर द्वारा लिया गया डायल-112 की मीटिंग।

पुलिस अधीक्षक बस्तर द्वारा लिया गया डायल-112 की मीटिंग।



संवेदनशील पुलिसिंग हेतु दिया गया निर्देश।

विशेष सतर्कता के साथ ड्यूटी करने की दी गई हिदायत।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को किया गया सम्मानित।




छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में  बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है। वही दूसरी ओर अधिकारी एवं जवानों को समय-समय पर संवेदनशील एवं बेहतर पुलिंसिंग हेतु सतत् मार्गदर्शन दिया जा रहा है। 



इसी तारतम्य में आज उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा पुलिस लाईन स्थित मीटिंग हॉल में डायल-112 के अधिकारी एवं जवानों की बैठक ली गई। जिसमें जवानों को डायल-112 के माध्यम से आम जनता के लिए समर्पित होकर कार्य करने, कम से कम रिस्पॉंन्स टाईम में पहुंचकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करने, पीड़ित एवं घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाने, संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता के साथ ड्यूटी करने एवं सम्पत्ति संबंधी अपराधों के रोकथाम में विशेष ध्यान देने की बात कही गई है जिससे आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास का माहौल बनेगा। 



उक्त कार्यक्रम में डायल-112 में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस के जवान जिनमें प्र0आर0 मेघनाथ भगत, आर0 सोमनाथ कश्यप, धनकुमार धु्रव, म0आर0 दसरी नेताम, दीप्ती टोप्पो, सरिता नेताम, चालक कमलेश कश्यप, लल्लूराम बघेल को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।



उक्त कार्यक्रम में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा, प्रभारी डायल-112 कृष्णा साहू, वाहन समन्वयक नरेश मेट्टा, एबीपी मैनेजर दिपेश कुमार एवं पुलिस के अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे। ज्ञात हो कि बस्तर जिले में डायल-112 के अंतर्गत थाना सिटी कोतवाली, बोधघाट, नगरनार, बस्तर, भानपुरी, बकावण्ड-करपावण्ड, बडांजी-लोहण्डीगुड़ा, परपा थाना क्षेत्र में एमरजेन्सी रिस्पॉन्स व्हीकल (ई.आर.वी.) तैनात हैं।






Post a Comment

0 Comments