" 8 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस " के मौके पर 241 बस्तरिया बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रांगण सेंडवा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
" समत्वम योग उच्यते " Evenness of mind is known as yoga ( मन का समभाव ही योग कहलाता है )
छत्तीसगढ़ ( सेंडवा-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । 8 वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 241 बस्तरिया बटालियन के द्वारा दिनांक 21 जून 2022 को सेड़वा स्थित बटालियन मुख्यालय के कैम्प परिसर में योगविर का आयोजन किया गया। इस वर्ष का वि व योग दिवस का Theme"Yoga for Humanity"है।
इस योगविर में 241 बस्तरिया बटालियन के जवानों व कार्मिकों और परिवारों के साथ स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंट इंगलि मीडियम स्कूल, तोकापाल के छात्र-छात्राओं भी शामिल हुए है। स्कूल की उप प्राचार्य कुमारी इमरन रहिम व अन्य शिक्षक भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
2. इस योगविर में ए. पदमा कुमार, कमाण्डेन्ट 241 बस्तरिया बटालियन ने अपने भाषण के दौरान बताया कि आज पूरा वि व योग दिवस मना रहा है जिसका उद्गम भारत में हुआ है, योग व्यायाम और स्वस्थ गतिविधि का एक महत्वपूर्ण स्त्रोत है, योग अपने आप में एक प्राचीन कला है जो मन को तरोताजा और आत्मा को शांत तथा शरीर के रोग से मुक्त करता है।
इस दिवस को मनाने का तात्पर्य नए लोगों को योग जीवन शैली अपनाने हेतु प्रोत्साहित करना है। 241 बस्तरिया बटालियन में योगाभ्यास दिनचर्या में शामिल है जिसमें बटालियन के सभी अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एवं जवान हर्षोल्लास के साथ भाग लेते हैं।
0 Comments