अवैध शराब के विक्रय पर थाना भानपुरी पुलिस की कार्यवाही

अवैध शराब के विक्रय पर थाना भानपुरी पुलिस की कार्यवाही



आरोपी के द्वारा किराना दुकान में शराब विक्रय करने की थी योजना

सिम्बा बीयर, गोवा व्हीस्की  कुल मात्रा 8.5 लीटर बरामद

महुआ शराब 5 लीटर बरामद

नाम आरोपी:-
सखाराम नाग@ मुन्ना राम नाग, पिता शंकर नाग, उम्र 39 वर्ष, निवासी ग्राम मधोता थाना भानपुरी जिला बस्तर।

छत्तीसगढ़ ( भानपुरी-बस्तर ) ओम प्रकाश सिंह । बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में अवैध शराब विक्रय पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना भानपुरी को सूचना प्राप्त हुआ था कि ग्राम मधोता में सखाराम नाग/ मुन्ना नामक व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से शराब विक्रय करने की नीयत से घर पर संग्रहण कर रखा है।

 

सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भानपुरी घनश्याम कामड़े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भानपुरी राजेश मरई के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा ग्राम मधोता में संदेही सखाराम नाग / मुन्ना  के घर पर दबिश दिय। जिसके घर की तलाशी लेने पर जिसके पास सिम्बा बीयर 12 नग, 4 नग गोवा एवं 5 लीटर महुआ शराब मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेही सखाराम नाग/ मुन्ना द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया और उक्त शराब अवैध को विक्रय करने की नीयत से संग्रहण कर रखना स्वीकार किया। 



आरोपी का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की परिधी में आने पर आरोपी सखाराम नाग/ मुन्ना के विरूद्ध थाना भानपुरी में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है। मामले में आरोपी के कब्जे से सिम्बा बीयर 12 नग, 4 नग गोवा कुल 8.5 लीटर एवं 5 लीटर महुआ शराब कुल कीमती 3610/- रूपये एवं 1 मोबाईल बरामद कर जप्त किया गया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी:-
निरीक्षक - राजेश मरई
सउनि- रमेश प्रभाकर
प्र0 आर0- मयाराम कश्यप
आरक्षक - श्यामलाल कश्यप, मनोज सुधाकर, डालमनी ठाकुर।






Post a Comment

0 Comments