बीटीओए चुनाव मैदान में उतरी बचेली पालिका अध्यक्ष पूजा साव: मनोज सिंह व संजीव साव ( गुड्डा पैनल ) के लिए कर रही है तो टू डोर चुनाव प्रचार।

बीटीओए चुनाव मैदान में उतरी बचेली पालिका अध्यक्ष पूजा साव: मनोज सिंह व संजीव साव ( गुड्डा पैनल ) के लिए कर रही है तो टू डोर चुनाव प्रचार।



छत्तीसगढ़ ( किरंदुल-दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । किरंदुल बीटीओए चुनाव को अब महज तीन दिन बचे हैं ,और समस्त प्रत्याशी अपने - अपने पक्ष में वोट कराने में लगे हैं आपको बता दें कि हर गली -मोहल्ले सहित जहां-जहां  बीटीओए सदस्य हैं उन्हें अपनी ओर रिझाने में लगे हैं सभी प्रत्याशियों के लिए यह वक्त जोर आजमाइश और कठिन परीक्षण का समय है।

 

बीटीओए चुनाव के उम्मीदवारों के लिए चुनाव  प्रचार करने के लिए तीन दिन का समय है इन 3दिनों में जितना प्रचार करना है कर सकते हैं, और सोमवार को सभी  बीटीओए चुनाव के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है इस बीच बचेली पालिका अध्यक्ष पूजा साव किरंदुल पहुंची है। 



मनोज सिंह व संजीव साव (गुड्डा) पैनल के समस्त उम्मीदवार के पक्ष में डोर टू डोर चुनाव प्रचार करती दिख रही है और ट्रैक्टर छाप में वोट देने की अपील कर रही है जनसमर्थन भी मिल रहा।है। बचेली पालिका अध्यक्ष के पहुंचने से बीटीओए के वोटर का समर्थन भी मिल रहा है

 

जन समर्थन जुटाने पूजा साव किरंदुल के बंगाली कैंप ,सुकरू कैंप मुख्य बाजार लक्ष्मणपुर कैंप में चुनाव प्रचार कर रही है मनोज सिंह का सिंबल वोटर को दिखाकर समर्थन  मांग रही है और  वोटरों ने भरोसा  दिया है




इस दौरान अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनोज सिंह सचिव पद के उम्मीदवार गुड्डा साव, विजयंत सिंह गौतम, पप्पूचन लोनारे, हराधन साहा, दीपक साहू, मुहम्मद मुकिम व समस्त सदस्य व कार्यकर्ता उपस्थित थे







Post a Comment

0 Comments