संजय मार्केट व करकापाल मेला से चोरी करने वाले दो चोरों पर कार्यवाही-टीआई, एमन साहू।

संजय मार्केट व करकापाल मेला से चोरी करने वाले दो चोरों पर कार्यवाही-टीआई, एमन साहू



मिशन सिक्योर सिटी अंतर्गत बस्तर पुलिस को मिली सफलता

जप्त- दो मोटर सायकल कीमती 40,000/-रूपये

नाम आरोपी
- 1.संजु झाली पिता खगपति उम्र 31 साल निवासी अंबेडकर वार्ड जगदलपुर।
2.सनीश यादव उर्फ सन्नी पिता स्व0 सुरेश यादव उम्र 23 साल निवासी रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड जगदलपुर।

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अज्ञात चोर द्वारा संजय मार्केट कामता होटल के सामने पार्किंग स्थल से मोटर सायकल क्रमांक-C G 17K F1230 को चोरी कर, चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना पर प्रार्थी राहुल कुमार बघेल के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप0क्र0 191/2022 धारा 379 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया था।



विवेचनाः-
प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर माल-मुलजिम की पता तलाश की जा रही थी। दौरान अनुसंधान के जगदलपुर में मिशन सिक्योंर सिटी एवं सिटी सर्विलेंस सिस्टम अतंर्गत लगाये गये सीसीटीव्ही कैमरे के आधार पर माल मुल्जिम की पता तलाश की जा रही थी। सीसीटीव्ही वीडियो और फुटेज के आधार पर संदेही के गतिविधि एवं प्राप्त फुटेज के आधार पर आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी। 



जिस आधार पर दो संदेहियो के द्वारा चोरी का मोटर सायकल बिना नंबर हिरो स्प्लेण्डर सिल्वर रंग को बिक्री करने के फिराक में घुमने की सूचना मिला थी। जिस पर उक्त टीम के द्वारा दोनो संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम-संजु झाली एवं सनीस यादव उर्फ सन्नी निवासी जगदलपुर का होना बताया और दिनांक 20 मई 2022 को संजय मार्केट पार्किग स्थल से मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किये एवं थाना बोधघाट क्षेत्र के करकापाल मेला में भी एक मोटर सायकल हीरो स्प्लेण्डर प्लस गाड़ी को भी दिनांक 26 मई 2022 को दोनो मिलकर चोरी करना बताये। दोनो आरोपियों से दो मोटर सायकल जप्त कर, थाना कोतवाली के अप0क्र0-191/2022 धारा 379,34 भादवि0 एवं इस्तगाशा क्रमांक-01/2022, धारा 41(1़4)/379,34 भादवि0 के तहत् गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय में पेश किया गया।



महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारीः-

निरीक्षक - एमन साहू
उप निरी. - होरीलाल नाविक
सहा.उपनिरीक्षक- प्रेम पानीग्राही
प्र.आर. - पुनीत शुक्ला
आरक्षक - युवराज सिंह ठाकुर,प्रकाश नायक, थानेन्द्र सिन्हा, हरीश कोर्राम।






Post a Comment

0 Comments