भारतीय रेडक्रास सोसायटी एवं युवोदय के संयुक्त तत्वावधान में शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय डिमरापाल, जगदलपुर एवं महारानी जिला चिकित्सालय जगदलपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

भारतीय रेडक्रास सोसायटी एवं युवोदय के संयुक्त तत्वावधान में शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय डिमरापाल, जगदलपुर एवं महारानी जिला चिकित्सालय जगदलपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । भारतीय रेडक्रास सोसायटी एवं युवोदय के संयुक्त तत्वावधान में शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय डिमरापाल, जगदलपुर एवं महारानी जिला चिकित्सालय जगदलपुर में कलेक्टर रंजत बंसल के मार्गदर्शन पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। 



जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य पर युवोदय वालंटियर्स द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया साथ ही डॉ.आर. के.चतुर्वेदी मुख्य चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने डिमरापाल में रक्तदान किया तथा रोहित व्यास जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदलपुर महारानी अस्पताल में रक्तदान शिविर में आयोजित होकर रक्तदान किये, लगातार रक्तदान देने के लिए शिविर में उपस्थित हो रहे हैं। 



शिविर में लगातार रक्तदाता लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, लोगों की जागरूकता के कारण लोगों की उपस्थिति बढ़ती जा रही,युवोदय कार्यकर्ता ने लोगों को रक्तदान देने के लिए जागरूक किया साथ ही साथ ग्रामीणों की समस्याओं को जिला प्रशासन तक पहुंचाकर निराकरण किया जा रहा है। 



जिसमें तोकापाल से परमानंद बघेल, ममता राय,दरभा से टुकेश्वर प्रसाद खुटे,नीरज कश्यप,और बास्तानार से कलाबती पोयाम,एवं विभिन्न वालंटियर्स उपस्थित होकर सहभागिता दिये।



इस शिविर में रेडक्रास सोसायटी के स्थाई सदस्य एवं मातृभूमि संदेश के मुख्य संपादक अश्विनी कुमार कौशिक उपस्थित होकर युवोदय कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ाया ।।






Post a Comment

0 Comments