बस्तर : विश्व पर्यावरण दिवस पर चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राशि व प्रमाण पत्र से किया गया सम्मानित

बस्तर : विश्व पर्यावरण दिवस पर चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राशि व प्रमाण पत्र से किया गया सम्मानित



छत्तीसगढ़ ( बस्तर) बस्तर दर्पण ।  बस्तर जिला प्रशासन की पहल पर विश्व पर्यावरण दिवस पर झीरम घाटी शहीद स्मारक लालबाग जगदलपुर में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को 14 वर्ष के कम और 14 वर्ष से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए दो स्तरों में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में उत्सुकता जाहिर करते हुए 104 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया व अपनी कला का सुंदर प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद राशि व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनाने भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को वृक्षारोपण के लिए एक पौधा भी दिया गया।





प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग बहुत सोच समझ कर करें : महापौर

चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में महापौर सफिरा साहू ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी चित्रकला देख मुझे अपना बचपन याद आता है। मैं भी चित्रकला में रुचि लेती थी। हमें प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग बहुत सोच समझ कर व उसके बर्बादी रोकना चाहिए। उन्होंने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए चित्रकला व निबंध में उनके कल्पनाओं व विचारों की प्रसंशा की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी आदतें हमें हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। हमें पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। यूज एंड थ्रो वस्तुओं से बचना चाहिए, यह पर्यावरण के लिए हानिकारक है। अतिथियों ने प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए चित्र एवं निबंध की प्रसंशा करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।




स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

बस्तर जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद राशि और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। चित्रकला में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम स्थान उज्ज्वल शर्मा, द्वितीय स्थान रय्याज कुरैशी व तृतीय स्थान टी. चिराग को मिला। इसी तरह चित्रकला में 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम स्थान कु. भुनेश्वरी पिल्ले, द्वितीय स्थान  कु. अनन्या बाजपेयी व तृतीय स्थान मान्या जैन को मिला। निबंध प्रतियोगिता के 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम स्थान कु. अपेक्षा यादव, द्वितीय स्थान कु. प्रियंका ठाकुर व तृतीय स्थान ए. ड्रिक दास को मिला। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता के 14 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम स्थान कु. हिमांशी ठाकुर, द्वितीय स्थान कु. दीपिका व तृतीय स्थान कु. डिंपल निषाद को मिला।






Post a Comment

0 Comments