नगर पालिक निगम के तहत आज शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में नगर निगम परिवार के द्वारा आयुक्त प्रेम कुमार पटेल को भाववीन विदाई दिया गया

नगर पालिक निगम के तहत आज शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में नगर निगम परिवार के द्वारा आयुक्त प्रेम कुमार पटेल को भाववीन विदाई दिया गया




छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । नगर पालिक निगम के तहत आज शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में नगर निगम परिवार के द्वारा आयुक्त प्रेम कुमार पटेल को भाववीन विदाई दिया गया,साथ ही नव पदस्थ आयुक्त दिनेश कुमार नाग का स्वागत किया गया। 



इस आयोजन में महापौर श्रीमती सफीरा साहू ,अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू ,एमआईसी सदस्य गण,नेता प्रतिपक्ष ,पार्षदगण,मनोनीत पार्षद एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में विदाई समारोह में आयुक्त प्रेम कुमार पटेल को भावभीनी विदाई देते हुए महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने आयुक्त प्रेम कुमार पटेलके कार्यकाल की सराहना करते उनके किए गए कार्यों के विषय में बताते हुए कहा कि प्रेम कुमार पटेल सर का कार्यकाल उल्लेखनीय प्रेरणादायक रहा,शहर विकास के लिए प्रेम कुमार सर काफी मेहनत किया,साथ ही शहर की साफ सफाई पर विशेष फोकस करते शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया,आयुक्त प्रेम कुमार पटेल का कार्यकाल बहुत ही प्रशंसनीय था।



  

निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू ने प्रेम कुमार पटेल सर के कार्यकाल की सराहना करते उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना व तारीफ की साथ ही उनके द्वारा चलाए गए अभियानओं का जिक्र करते हुए उनके कार्यों के संबंध में बताया एमआईसी सदस्य गण,नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे के द्वारा भी आयुक्त प्रेम कुमार पटेल के कार्यकाल के अनुभव को साझा किया। 



आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने अपने नगर निगम के कार्यकाल के अनुभव को सभी के साथ साझा किया। साथ ही नगर निगम पीडब्ल्यूडी ठेकेदार संघ के द्वारा आयुक्त प्रेम कुमार पटेल को पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। नव पदस्थ आयुक्त दिनेश कुमार नाग का महापौर व निगम परिवार के द्वारा पुष्प गुछ देकर स्वागत किया गया।



इस दौरान महापौर श्रीमती सफीरा साहू,अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू,एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव,उदयनाथ जेम्स,राजेश राय,विक्रम सिंह डांगी,कनीज फातिमा,विजय कुमार,नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे व पार्षदगण,मनोनीत पार्षद व निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।






Post a Comment

0 Comments