जगदलपुर सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत् विगत २१ वर्षो से हत्या एवं लुट के मामले में फरार स्थायी वारंटी को किया- गिरफ्तार।

जगदलपुर सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत् विगत २१ वर्षो से हत्या एवं लुट के मामले में फरार स्थायी वारंटी को किया- गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में शहर में असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में शहर के अलग अलग क्षेत्रों में विगत कई वर्षो से फरार स्थायी वारंटी को विशेष अभियान चला कर, गिरफ्तार किया गया है। उमनि0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जितेन्द्र सिंह मीणा व अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित किया गया।



थाना कोतवाली जगदलपुर में हत्या एवं लुट के मामले में विगत २१ वर्षो से लगातार फरार चल रहे स्थायी वारंटी को पता तलाश कर, गिरफ्तार किया गया। जो माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जगदलपुर के प्रकरण क्रमांक ४७/२००१, अपराध क्रमांक-४७९/२००० धारा १४७,३०२,भादवि0 एवं प्रकरण क्रमांक-४३/०३ धारा ३२४ भादवि0 तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जगदलपुर के प्र0क्र0-३७७/०३ धारा ३९२ भादवि0 के प्रकरण में जारी स्थायी वारंटी विद्यासागर पिता धीरनाथ उम्र ३४ साल निवासी गोरबहार,सतोषा थाना करपावंड, जिला बस्तर (छ0ग0) जो घटना कारित कर लगातार फरार था। जिसका पता तलाश दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में वारंटी की गिरफ्तारी हेतु तुरंत टीम करपावंड रवाना किया गया। जहाॅ पर टीम द्वारा आरोपी को पता तलाश कर पकड़ा गया। जिसे गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय में विधिवत् पेश किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारीः-
निरीक्षक- दिलबाग सिंह
सहा0उनि0-विनायक सिंह ठाकुर
आरक्षक-सोमा कवासी।






Post a Comment

0 Comments