कांग्रेस के सत्याग्रह में शामिल होने वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली रवाना हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन
प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध राजनीतिक दुर्भावनावश किए जा रहे कार्रवाई के विरोध में आयोजित सत्याग्रह में शामिल होंगे
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू के साथ विधायक अरुण वोरा, विक्रम मंडावी, राजमन बेंजाम,चन्दन कश्यप,यशोदा वर्मा, गुरुदयाल बंजारे, विनय जायसवाल, उत्तरी जांगड़े रश्मि सिंह के साथ दिल्ली रवाना।
विदित हो की केंद की मोदी सरकार द्वारा राजनीतिक दुर्भावनावश केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में लगातार आज पांचवें दिन भी पूछताछ की जा रही है जिसे लेकर पूरे देश में कांग्रेस के नेताओं कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है तथा दिल्ली के जंतर-मंतर,ईडी कार्यालय एवं 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगातार धरना प्रदर्शन कर सत्याग्रह किया जा रहा है जिससे छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं वरिष्ठ नेता भी लगातार सत्याग्रह कर विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सभी वरिष्ठ नेता, मंत्री एवं विधायक भी दिल्ली पहुंच रहे हैं जहां वे केंद्र सरकार के विरुद्ध आंदोलन को और तेज करेंगे।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की नेहरू गांधी परिवार की एक महान राजनीतिज्ञ विरासत रही है यह वही नेहरू गांधी परिवार है जिसने आजादी के आंदोलन में अपने लाखों के आनंद भवन को आजादी के आंदोलन के लिए समर्पित कर दिया था आज जिस नेशनल हेराल्ड मामले में राजनीतिक दुर्भावनावश हमारे नेता राहुल गांधी को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है उस नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से अंग्रेजी हुकूमत भी डरती थी और आज मोदी सरकार भी डरकर कार्रवाई कर रही है।
0 Comments