इं.गां.कृ.वि. के माननीय कुलपति डॉ गिरीश चंदेल द्वारा कृषि महाविद्यालय में संचालित गतिविधियों का अवलोकन
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ गिरीश चंदेल द्वारा शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केन्द्र में आयोजित छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण परियोजना "चिराग" अन्तर्गत दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला (दिनांक 21 स 22 जून ) के समापन समारोह में सिरकत कर विश्वविद्यालय अंतर्गत चिराग परियोजना की टीएसए (टेकनिकल सजेसन एजेंसी) टीम, राज्य स्तरीय संचालन समिति तथा मैदानी अधिकारीयों को चिराग परियोजना के सफल संचालन हेतु मार्गदर्शन दिया।
इसके पश्चात् मा. कुलपति डॉ गिरीश चंदेल, डॉ विवेक त्रिपाठी संचालक अनुसन्धान सेवायें, चिराग परियोजना के टीएसए सदस्य डॉ के एल नंदेहा विभागाध्यक्ष सस्य विज्ञान, डॉ एम एल शर्मा विभागाध्यक्ष कृषि प्रसार एवं डॉ अकरम खान, प्रोफेसर, कृषि महाविद्यालय रायपुर, डॉ आर एस नेताम अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, डॉ ए के ठाकुर, अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय डॉ एस के नाग, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र ने महाविद्यालय स्थित स्मार्ट क्लास का अवलोकन किया तथा प्रथम वर्ष के छात्र - छात्राओं से वार्तालाप कर शैक्षणिक गतिविधियों के सम्बन्ध में शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिया।
डॉ गिरीश चंदेल ने महाविद्यालय स्थित कंप्यूटर लेब, शस्य विज्ञान लेब, प्रदर्शनी कक्ष, प्लांट पैथोलोजी लेब, उद्यानिकी लेब, पौध प्रजनन लेब, कीट विज्ञान लेब, मृदा विज्ञान लेब तथा महाविद्यालय पुस्तकालय का निरीक्षण कर समस्त सम्बंधित सहायक प्राध्यापकों एवं वैज्ञानिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कुलपति महोदय द्वारा महाविद्यालय स्थित लघुधान्य प्रसंस्करण इकाई व टिशु कल्चर लेव' का अवलोकन कर दोनों ही इकाइयों को सुदृढ़ करने हेतु दिशा निर्देश दिया, इसके पश्चात् मशरूम उत्पादन इकाई का भ्रमण कर मशरूम उत्पादन कार्यों की सराहना की। इसके पश्चात् कुलपति महोदय ने कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यों का अवलोकन कर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख तथा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
कुलपति डॉ गिरीश चंदेल ने कृषि महाविद्यालय स्थित विवेकान्द छात्रावास एवं नैना छात्रावास का अवलोकन कर विश्विद्यालय के अधीक्षक भौतिक संयंत्र/ वर्क सेक्शन के अधिकारी को आवश्यक मरम्मत कार्य अविलम्ब करने की बात कही। अंत में जगदलपुर स्थित इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय अंतर्गत कृषि महाविद्यालय, उद्यानिकी महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के संयुक्त क्षेत्रीय इकाई तकनीकी संघ एवं कर्मचारी कल्याण परिषद के पदाधिकारियों द्वारा माननीय कुलपति डॉ गिरीश चंदेल के प्रथम आगमन पर सौजन्य भेंट/मुलाकात किया तथा क्षेत्र के तीनों निकायों की मांग को अवगत कर ज्ञापन सौंपा इसके पश्चात् तीनो निकायों के गतिविधियों के सफल संचालन हेतु विचार विमर्श किया गया।
0 Comments