विश्व हिन्दू परिषद् बजरंगदल के तत्वाधान में हुआ घर वापसी कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । विहिप उपाध्यक्ष ,कचरा पाटी परगना के नाईक पाईक एवम् हमारा माहरा समाज के अध्यक्ष प्रेम चालकी जी के नेतृत्व में घर वापसी कार्यक्रम में प्रेम चालकी जी ने बताया अवैध धर्मांतरण का खेल को खतम करने युद्ध स्तर पर प्रयास जारी रहेगा , बस्तर का एक एक व्यक्ति जो अवैध धर्मांतरण का शिकार हुए है उनसे संपर्क कर पुनः सनातन धर्म में वापिस लाया जाएगा यह संकल्प हमारा है।पुनः सनातन धर्म मेंआए पुसपाल निवासी सुपती कश्यप व पति दुकारी कश्यप ने बताया कि वह 10 वर्षो से अधिक ईसाई धर्मावलंबी थे, आज पुनः सनातन में वापिस आकर बेहद प्रसन्न है। हम आगे हमारे बस्तर के आदिवासी भाईयो को वापिस लाने संगठन और समाज के साथ सदैव खड़े रहेंगे। विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी ने बताया सना तन ही सत्य है , हमें इसी से प्रारंभ और इसी में हमारा अंत है।
इसी बीच ग्राम के सनातनियों को गीता देकर भेंट कर धार्मिक कार्य का हिस्सा बने बजरंगी
विहिप अर्चक पुरोहित पंकज मिश्रा द्वारा धार्मिक मंत्रो द्वारा संकल्प दिलाकर , और बजरंगदल , माहरा समाज सदस्यों द्वारा भगवा ध्वज , गीता, मां दंतेश्वरी का छायाचित्र भेंटकर भगवा गमछा ओढ़ा कर पाव धुलाया और बड़े हर्ष के साथ पुनः सनातन धर्म में आने के लिए स्वागत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित विहिप विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी, जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी, जिला अर्चक पुरोहित राधे राधे महाराज पंकज मिश्रा, बजरंगदल से जिला संयोजक देवेन्द्र कश्यप, जिला सह संयोजक खीरेंद्र दास वैष्णव,नगर संयोजक घनश्याम नाग, सह संयोजक रोहन घोष, नगर गौ रक्षा संजय मोर्या, वार्ड संयोजक योगेश ठाकुर ,सुमित गुप्ता,अजय दीवान,रवि नेताम,युवराज ठाकुर,तिरेंद्र जोशी,ललित बघेल,सुदेश बजरंगी,परगना के नाईक रामसिंह कश्यप, रामसिंग बघेल एवम् कचरा पाटी परगना के सभी नाईक पाइक व बजरंगी,ग्राम प्रमुख उपस्थित थे।
0 Comments