" ON PARKING " जोन में यातायात पुलिस ने जगहों को चिन्हित कर लगाये बोर्ड-यातायात प्रभारी निरीक्षक, शिव शंकर गेंदले।

" ON PARKING " जोन में यातायात पुलिस ने जगहों को चिन्हित कर लगाये बोर्ड-यातायात प्रभारी निरीक्षक, शिव शंकर गेंदले।



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । व्यवस्थित तरीके से " ON PARKING " जगह पर वहां खड़ी कर देने के कारण उसमें चेतावनी बोर्ड नो पार्किंग की लगाई गई हैं। एसबीआई चौक, कोतवाली चौक, अंग्रेजी शराब दुकान और फूड कोर्ट इन जगहों को चिन्हित कर किया गया है इस तरह से व्यवस्था में सुधार लाने का प्रयास यातायात पुलिस द्वारा किया जा रहा हैं।




यातायात प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर गेंदले ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा जो गाड़ियाँ नो पार्किंग जोन में खड़ी होती हैं उनके पहिये को लाॅक कर दिया जाता हैं लोगों अपनी गाड़ियों को जहाँ जगह मिला वहीं पार्क कर दुकानों में खरीदी करने लगते हैं जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित होती हैं। ऐसे वाहन मालिको के ऊपर उचित कार्यवाही कर यातायात व्यवस्था को सुधारने का कार्य निरन्तर किया जा रहा हैं।



डाँक्टर से ड्राईवरों की आंखों की जांच भी कराई जा  रही हैं।



स्कूल खुलने से पहले स्कूल बसों की चेकिंग यातायात पुलिस और आरटीओ विभाग दोनों मिलकर किया जा रहा है जिसमें बस ड्राइवरों कंडेक्टर और स संचालकों को समझाइश दिया की नियम के आधार पर बस को सही सलामत रखें और दुर्घटना एवं अन्य क्राइम से संबंधित सुझाव दिया गया यह प्रक्रिया पूर्ण होते तक जारी रहेगा।






Post a Comment

0 Comments