वृक्षारोपण त्यौहार ‘‘पोदला उरस्कना-2022’’ में बस्तर पुलिस द्वारा आयोजन किया गया

वृक्षारोपण त्यौहार ‘‘पोदला उरस्कना-2022’’ में बस्तर पुलिस द्वारा आयोजन किया गया

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  वर्ष 2021 में बस्तर पुलिस द्वारा आयोजित वृक्षारोपण त्यौहार ‘‘पोदला उरस्कना’’ के प्रथम संस्करण के सकारात्मक response को देखते हुये इसके द्वितीय संस्करण ‘‘पोदला उरस्कना-2022’’ का आयोजन किया जायेगा।



बस्तर पुलिस का यह वृक्षारोपण कार्यक्रम हरेली त्यौहार दिवस दिनांक 28/07/2022 से प्रारम्भ होकर विश्व आदिवासी दिवस दिनांक 09/08/2022 तक सम्पन्न किया जायेगा

पोदला उरस्कना’ वृक्षारोपण अभियान के दौरान पुलिस एवं केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल के सुरक्षा बलों के सदस्यों द्वारा वन विभाग/उद्यानिकी विभाग/नागरीय प्रशासन/ग्राम पंचायत/सामाजिक संगठनों एवं जन प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुये क्षेत्र की जनता की भागीदारी से समस्त शासकीय कार्यालय/आवासीय परिसरों/पुलिस थाना/चौकी/रक्षित केन्द्र एवं सुरक्षा कैम्पों में उपयुक्त स्थल/भूमि के साथ-साथ विद्यालय/महाविद्यालय/शासकीय कार्यालयीन संस्थानों के परिसरों/सार्वजनिक स्थानों मे उपलब्ध निर्विवादित स्थलों में भी किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में आयोजित की गई ‘पोदला उरस्कना-2021’ वृक्षारोपण अभियान के दौरान बस्तर संभाग अंतर्गत समस्त जिलों में पुलिस एवं सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा जन भागीदारी से कुल 11,970 वृक्ष लगाये गये थे।

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा अवगत कराया गया है कि बुनियादी पुलिसिंग के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण तथा पुलिस एवं समाज के बीच के संबंध मजबूत एवं मधुर बनाने के उद्देश्य से ‘पोदला उरस्कना’ वृक्षारोपण अभियान बस्तर रेंज के समस्त जिलों में आयोजित किया जा रहा है।






Post a Comment

0 Comments