अवैध रूप से 25 KG गांजा की तस्करी करते दो व्यक्ति को सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार-टीआई, एमन साहू ।

अवैध रूप से 25 KG गांजा की  तस्करी करते दो व्यक्ति को सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार-टीआई, एमन साहू



मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का।

दोनो आरोपी मलकानगिरी उड़ीसा के निवासी।

25 किलोग्राम गांजा बरामद।

1 मोटर सायकल, 2 मोबाईल भी बरामद।

जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 1,25,000/-रूपये।

नाम आरोपी-

1.कार्तिक विश्वास पिता अमल विश्वास, उम्र 22 साल, निवासी एम.पी.वी. -81, थाना मोटू जिला मलकानगिरी (उड़िसा)।

2. कंकन सना पिता विमल सना, उम्र 27 वर्ष, नि0  एमपीव्ही.- 65, थाना एम.पी.वी.- 79, जिला मलकानगिरी (उड़िसा)।





छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध गांजा तस्करी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूम से गांजा की तस्करी उड़िसा से जगदलपुर की ओर किया जा रहा है। 



सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा गुरूगोविंद सिंह चौंक नयापारा के पास नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। दौरान चेकिंग के संदेह के आधार पर एक मोटर सायकल को रोककर चेक किया गया, जिसमें 2 व्यक्ति मिले जिनसे पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम 1.कार्तिक विश्वास 2.कंकन सना दोनो निवासी मलकानगिरी उडीसा का होना बताये। जिनके सामान की तलाशी लेने पर जिनके पास 25 किलोग्राम गांजा मिला। 



जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। दोनो आरोपियों का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने से दोनों कब्जे से 25 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है। मामलें में आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा -20 (ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया। 



मामले में आरोपियों के कब्जे से 25 किलोग्राम गांजा, एक मोटर सायकल, दो मोबाईल एवं आवश्यक कागजात बरामद कर जप्त किया गया है। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। जप्तशुदा गांजा के अनुमानित कीमत-1,25,000/-रूपये आंकी गई है।



महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - एमन साहू
सहा.उप निरी. - नीलाम्बर नाग
प्र.आर. - पुनीत शुक्ला, अजय साहू
आरक्षक - रवीन्द्र कुमार ठाकुर, युवराज सिंह ठाकुर, इंद्रजीत पोर्ते।






Post a Comment

0 Comments