कुसुमपाल जंगल में जुआ खेल रहे 4 जुआड़ियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

कुसुमपाल जंगल में जुआ खेल रहे 4 जुआड़ियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही



4 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये

थाना बोधघाट अन्तर्गत की गई कार्यवाही

आरोपियों के कब्जे से 17,500/- रूपये नगदी बरामद

मौके से 1 स्कूटी, 4 मोबाईल एवं ताश के पत्ते बरामद

नाम आरोपीगण -

1. गुड्डू बघेल पिता सोमारू बघेल, निवासी संजय गॉधी वार्ड जगदलपुर

2. करीमुद्दीन पिता निजामुद्दीन निवासी संतोषी वार्ड जगदलपुर

3. कृष्ण कुमार वैष्णव उर्फ गुड्डू पिता गोपाल दास वैष्णव निवासी राजीवपारा आड़ावाल

4. सुभाष चौधरी उर्फ बन्टी पिता शिव प्रसाद चौधरी, निवासी शांतिनगर जगदलपुर ।
 

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज थाना बोधघाट द्वारा 4 जुआड़ियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना बोधघाट को सूचना प्राप्त हुई थी कि आड़ावाल कुसुमपाल के जंगल में कुछ जुआड़ी ताश के पत्तो से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। 



सूचना पर उमनि0/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट, लालजी सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा कुसुमपाल के जंगल में घेराबंदी कर दर्शित स्थल पर रेड कार्यवाही किया गया । 



रेड कार्यवाही के दौरान मौके पर 4 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये जिनसे पूछताछ करने पर जिन्होंने अपना नाम सुभाष चौधरी उर्फ बंटी निवासी शांति नगर, कृष्ण कुमार वैष्णव उर्फ गुड्डू निवासी आड़ावाल, गुड्डू बघेल निवासी संजय गॉधी वार्ड एवं करीमुद्दीन निवासी शांति नगर वार्ड का होना बताये जिनकी तलाशी लेने पर फड़ एवं पास से कुल 17,500/-रूपये नगद, 4 नग मोबाईल, 1 नग स्कूटी, ताश के पत्ते बरामद कर जप्त किया गया । उक्त 4 आरोपियों के विरूद्व थाना बोधघाट में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।



महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी: -

निरी0 -  लालजी सिन्हा
उनि0 -  प्रमोद ठाकुर
प्र0आर0 -  उमेश चंदेल, लवन पानीग्राही
आरक्षक -  भूपेन्द्र नेताम, पीयूष सोनवानी






Post a Comment

0 Comments