जगदलपुर : महारानी अस्पताल के पीछे खड़ी कंडम एम्बुलेंस में कटिंग के दौरान 5 वाहनों में लगी-आग।

जगदलपुर : महारानी अस्पताल के पीछे खड़ी कंडम एम्बुलेंस में कटिंग के दौरान 5 वाहनों में लगी-आग।



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । जिला मुख्यालय जगदलपुर में आज सुबह लगभग 8:30 बजे के आस-पास महारानी अस्पताल के पीछे खड़ी कंडम एम्बुलेंस में आग लगने से आस-पास अफरा - तफरी माहौल व्याप्त हुआ।




सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंडम हो चुके 108 की 8 वाहनों और 102 की 2 वाहनों की नीलामी प्रशासन द्वारा किया गया था। इन वाहनों की खरीदी कांकेर के कबाड़ी व्यवसायी ने खरीदा जो वाहनों को महरानी अस्पताल के पीछे विगत 3 दिनों से रोजना गैस कटर से वाहनों की कटिंग कार्य कर रहे हैं।




वाहनों की कटिंग के दौरान प्लास्टिक में आग लगा और जलते हुए पास के सभी वाहनों तक जा पहुंचा। वहां खड़ी 5 वाहनों में आग तेजी से लग गई, घटना की जानकारी लगते ही आस-पास के लोग ट्रेनिंग सेंटर की छात्राएँ, डाॅक्टर, स्टाॅफ नर्स, पुलिस, मीडिया, पार्षद व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां कुछ समय के बाद फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियाँ पहुँचकर आग बुझाने का प्रयास किया और बिना किसी जान-माल के नुकसान के आग पर सफलता पूर्वक काबू पाया गया।



कंडम एम्बुलेंस को अस्पताल परिसर के अंदर कटिंग कराने की अनुमति किसने दिया ?





पत्रकारों ने जब इस घटना की जानकारी सीएचएमओ से लेकर महारानी अस्पताल प्रबन्धक से बात किया तो घटना के विषय में अधिकारियों ने गोल-मोल जवाब दिया।




महारानी अस्पताल के पीछे 108 कार्यालय के नजदीक बहुत सी पुरानी कंडम एम्बुलेंस रखी हुई हैं। जो कि चलाने लायक नहीं हैं। प्रशासन ने इन वाहनों की नीलामी कर कबाड़ी को बेच दिया गया हैं।



सवाल यह उठता है कि जब कंडम एम्बुलेंस की नीलामी कर दिया गया हैं तो अस्पताल परिसर के अंदर कटिंग कराने की अनुमति किसने दिया और क्यों दिया






Post a Comment

0 Comments