आतंकी जिहादी के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रदेश के आवाहन पर एक दिवसीय बस्तर जिला ग्रामीण बंद
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । " बस्तर राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल ने धमकी के भय से स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा मांगी थी सुरक्षा नहीं मिलने के कारण यह घटना हुआ " किंतु जिसका फायदा दो आतंकी जिहादि युवकों ने उठाया, हिंदू टेलर कन्हैया लाल की निर्ममता से हत्या कर दी गई और कट्टर पंथियों द्वारा हत्या का वीडियो भी बनाया गया और वीडियो को वायरल किया गया, उक्त वीडियो में देश के माननीय प्रधानमंत्री मोदी का भी इसी तरह हत्या करने का धमकी दिया गया।
जिससे पूरे भारतवर्ष में हिंदू समाज आक्रोशित होकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में क्षेत्र जिला ग्रामीण स्तर में नगर में इसका विरोध प्रदर्शन किया गया और एक दिवसीय छत्तीसगढ़ बंद का आवाह्नन किया गया जगह जगह हिंदू समाज एवं अनुषांगिक संगठन अपने अपने स्तर में पुतला दहन एवं ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम से सौंपा गया ऐसे मुस्लिम कट्टरपंथियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और सभी हिंदू समाज का एक ही मांग है फांसी हो ऐसे कट्टरपंथियों को चिन्हित कर उनको समय से पहले उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
विहिप मीडिया प्रभारी रोहन ने कहा जिन अरब देशों ने भाजपा प्रवक्ता के पैगम्बर संबंधी बयान को लेकर तूफान खड़ा किया था, अभी तक इस हत्याकांड पर उनकी प्रतिक्रिया क्यों नहीं आई ?
यह संतोष का विषय है कि इस हत्याकांड को लेकर भारत का हिन्दू समुदाय दुखी तो है, लेकिन उसने अभी तक कोई हिंसक प्रतिक्रिया नहीं की है।
इस हत्याकांड से प्रेरित होकर महाराष्ट्र के अमरावती में हत्या हुई है,और रायपुर में भी एक युवक को हत्या करने की धमकी मिली है, ऐसी निर्दय घटनाओं पर आखिर कब तक हिन्दू समाज निंदा करता रहेगा। इन हत्यारों को जल्द से जल्द ऐसी भयंकर सजा मिलनी चाहिए कि जो सारी दुनिया के लिए सबक बन जाए।
0 Comments