गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय में कृषि आधारित हरेली त्यौहार का आयोजन
इसके पश्चात् परम्परागत रूप से धान खेत के बीच में हेरेली पर्व के अवसर पर तेंदू, सल्फी की शाखा भिलावाँ के पत्ता के साथ लगाया गया। इसके पश्चात् छात्र-छात्राओं के लिये छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलकूद का शुभारम्भ किया गया, जिसमें सर्वप्रथम रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें छात्र वर्ग में चतुर्थ वर्ष के छात्र प्रथम स्थान पर रहे एवं द्वितीय स्थान पर प्रथम वर्ष के छात्र छात्रा वर्ग की रस्साकशी प्रतियोगिता में चतुर्थ वर्ष की छात्रा प्रथम स्थान पर रहीं एवं द्वितीय स्थान पर तृतीय वर्ष की छात्रा रहीं, इसके पश्चात छात्र वर्ग हेतु गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर भूपेंद्र ओगरे, द्वितीय स्थान पर चैन प्रसाद देवांगन तथा तृतीय स्थान पर टकेश कुमार रहे, नारियल फ़ेंक प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर विनायक चतुर्थ वर्ष, द्वितीय स्थान पर जयदेव द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर नेल्सन तृतीय वर्ष पर रहे, नारियल फ़ेंक प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पर कु. शिवानी दिवाकर प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर कु. प्रमिका यादव द्वितीय वर्ष तथा तीसरे स्थान पर कु सुनीता तृतीय वर्ष पर थीं।
" कुर्सी दौड़ "
प्रतियोगिता जिसमें प्रथम वर्ष में कु. पूजा, कु. दीपाली कु. प्रियंका पाणिग्राही प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं, तृतीय वर्ष में कु. सपना कमलवंशी, कु सविता जांगड़े, कु वानी साहू, चतुर्ष वर्ष में कु . भावना झाड़ी, कु.गोमती पटेल एवं कु. तृप्ति उसेन्डी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं, छात्रा वर्ग एम् एस सी में कु. हेमलता राठिया, कु. सुमन वर्मा एवं कु तनूजा पटले क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं।
इसके पश्चात् हरियाली त्यौहार के महत्व को भाषण के माध्यम कु. आकांक्षा राठी, कु. सिंधिया तथा कु. गोमती पटेल ने इंग्लिश हिन्दी व छत्तीसगढ़ी में विस्तार पूर्वक बताया।
आज के कार्यक्रम एकल गीत की शानदार प्रस्तुती देकर कार्यक्रम गीतमय बनाने में कुभूमिका तांडव चतुर्थ वर्ष, शिवम् शर्मा चतुर्थ वर्ष तथा कु सपना कमलवंशी तृतीय वर्ष महत्वपूर्ण योगदान रहा कार्यक्रम के अंत में हरेली कार्यक्रम को सामूहिक नृत्य के माध्यम से रंगारंग बनाने में विशेष योगदान रहा चतुर्थ वर्ष के छात्रा कु. मोनिका पैकरा, कु. पूजा साहू, कु. मनीषा बढई, कु. मेघा केशरवानी, कु. एकता साहू, कु. कामेश्वरी नाग, कु. सुनीता मौर्य एवं दीक्षा मेश्राम तथा रीमा हठले व समीक्षा मानिकपुरी का।
इस कार्यक्रम में डॉ मनीष कुमार, डॉ आर आर भंवर, डॉ एच के पात्र, एन सी मंडावी, डॉ जे एल सलाम, डॉ एम एल कुर्रे, डॉ टी चंद्राकर, पी के सलाम, डॉ आर आर कुँवर, एन के नाग इं आशीष केरकेट्टा, डॉ बीना सिंह, विकास रामटेके, एम बी तिवारी, सोहन पांडे, हंसू कराटी, निषाद प्रजापति, उपेन्द्र, एन राजेश पटेल था 300 से अधिक संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थित थे।
0 Comments