कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम के तहत छाता वितरण

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम के तहत छाता वितरण





छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण ।  कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के द्वारा वर्षा ऋतु में छात्रों एवं मितानिनों के सहायता हेतु छाता वितरण किया गया। 



कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के संचालक गणवीर धमशील ने बताया कि सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को राष्ट्रीय उद्यान से जोड़ने एवं प्रचार-प्रसार हेतु वितरण कार्य जारी है। पहले चरण में राष्ट्रीय उद्यान से सटे ग्राम कोटमसर, नागलसर, दरभा, तीरथगढ़, कामानर के शालाओं, छात्रावासों में छात्रों एवं मितानिनों को छत्र वितरण किया गया।






Post a Comment

0 Comments