एनएमडीसी डीएवी पॉलिटेक्निक जावंगा में नवाचार व उद्यमिता राष्ट्रीय व्याख्यान का हुआ आयोजन
• इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा मिली स्वीकृति।
• छत्तीसगढ़ राज्य में एक मात्र पॉलिटेक्निक संस्था जिसे मिला आयोजन का मौका।
छत्तीसगढ़ ( गीदम/दंतेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । उच्च शिक्षा के गुणवत्ता हेतु शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के तहत इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल का गठन भारत के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में एनएमडीसी डीएवी पॉलिटेक्निक दंतेवाड़ा जावंगा में भी आईआईसी सेल का गठन एवं सफल संचालन किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों में नवाचार, उन्नयन एवं उद्यमिता को बढ़ावा दिया जा सके और देश व प्रदेश में आत्म निर्भरता की ओर अग्रसर हो। वर्ष 2022 इंपैक्ट लेक्चर सीरीज के आयोजन हेतु एनएमडीसी डीएवी प्लाइटेक्निक महाविद्यालय को चयनित किया गया। पूरे छत्तीसगढ़ में 5 संस्थानों को यह अवसर प्राप्त हुआ, उनमें से एनएमडीसी डीएवी पॉलिटेक्निक दंतेवाड़ा जावंगा एक मात्र पॉलिटेक्निक संस्थान है।
इस आभासीय आयोजन में लगभग 400 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया एवं इस व्याख्यान का लाभ भी लिया। इस अवसर पर प्रबंधन के सदस्यों ने महाविद्यालय को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने छात्र छात्राओं से इस अवसर का पूरा लाभ उठाने और उद्यमिता हेतु नवकार के प्रति जागरूक बनने को कहा। प्राचार्य डॉ मुकेश ठाकुर ने बताया कि एनएमडीसी डीएवी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रबंधन के सहयोग से बस्तर क्षेत्र के छात्र छात्राओं के लिए कैंपस प्लेसमेंट का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमे बहुराष्ट्रीय कंपनियां बस्तर के युवाओं हेतु आएगी। बस्तर अंचल में अध्ययन रत सभी छात्र छात्राओं के बौद्धिक एवं आर्थिक विकास को निरंतर गति प्रदान करने का प्रयास रहेगा।
0 Comments