बस्तर पुलिस रख रही बुजुर्गों का खयाल, बारिश में दिए छाते, समर्पण अभियान के तहत बस्तर पुलिस का यह मानवीय पहल।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस द्वारा समर्पण अभियान के तहत बस्तर पुलिस से जुड़े 100 से अधिक बुजुर्गों को छाते प्रदान किये गए।
इसी तारतम्य में बरसात आने पर लगभग 1 सप्ताह से अलग अलग थाना क्षेत्र में जाकर उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर के द्वारा संबंधित थाने की टीम के साथ बुजुर्गों का हालचाल पूछा जा रहा एवं उन्हें छाता प्रदान किया जा रहा है।
0 Comments