अति संवेदनशील वनांचल कोलेंग,छिंदगूर,मुंडागढ पंचायत में संसदीय सचिव रेखचंद जैन किया मच्छरदानी वितरण

अति संवेदनशील वनांचल कोलेंग,छिंदगूर,मुंडागढ पंचायत में संसदीय सचिव रेखचंद जैन किया मच्छरदानी वितरण



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने अति संवेदनशील वनांचल ग्राम पंचायत कोलेंग, छिंदगूर, मुंडागढ में ग्रामीणों को मलेरिया एवं डेंगू बिमारियों से बचाव के लिए जागरूक करते हुए मच्छरदानी का वितरण किया।



पंचायत प्रतिनिधियों, मितानिनों एवं युवाओं से जागरूकता फैलाने की अपील की तथा लोगों से अपने बच्चों को शत् प्रतिशत टीका लगाने की अपील की।



इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील वनांचल क्षेत्र दरभा के ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया एवं डेंगू से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है तथा ग्रामीणों को मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ से मलेरिया उन्मूलन के लिए कृत संकल्पित है तथा इस हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। 



बारिश के मौसम में मौसमी बिमारियों के साथ साथ मलेरिया एवं डेंगू बिमारी भी तेजी से फैलता है इसके रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग की टीम सभी जगहों पर तैनात की गई है तथा लगातार मानिटरिंग की जा रही है ताकी यह बिमारी और ज्यादा ना फैल सके उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की इस मौसम में पानी को एक जगह जमा ना होने दें,पानी उबाल कर ही पिंए इसके अलावा बाहर का तला भुना हुआ भोजन करने से भी परहेज करें गर्म भोजन करें तथा मच्छरदानी लगा कर ही सोंएं इन सब बचावों से इस बिमारी को फैलने से रोका जा सकता है उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी भी व्यक्ति में इन बिमारियों के लक्षण दिखाई देते हैं तो तत्काल जांच करवाएं तथा उपचार कराएं।



इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग पार्षद सूर्या पानी विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा उप स्वास्थ्य केन्द्र कोलेंग में नर्स श्रीमती उतरी गावड़े,श्रीमती सोनारी नाग,ग्रामीण चिकित्सा ओरगेनाईजर मिथिलेश भोंडेकर,स्टाफ नर्स श्रीमती दयावती नाग,कुमारी सुमित्रा मौर्य,नीलावती मौर्य,रविन्द्र नायक,श्रीमती अनिता सेठिया,मितानिन जयमनी,सुडेरमनी,सुकरी एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र छिंदगूर में ए एन एम श्रीमती मीना कश्यप, ग्रामीण स्वास्थ्य ओरगेनाईजर बंशीलाल सेठिया मितानिन गुंजीबाई,महेन्द्री,सूलोबाई, पीलाबाई,कनकदेई, ग्रामीण सोनारू नाग,नरसिंग,मोंगला,सुकरी कुंजामी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।






Post a Comment

0 Comments