दंतेश्वरी वार्ड में तस्करी करते 1 तस्कर को अवैध नशीली गोली एवं सीरप के तस्करी पर थाना बोधघाट पुलिस की कार्यवाही।

दंतेश्वरी वार्ड में तस्करी करते 1 तस्कर को अवैध नशीली गोली एवं सीरप के तस्करी पर थाना बोधघाट पुलिस की कार्यवाही।



57 नग नशीली Lykarex  syrup मात्रा 5.7 लीटर बरामद

Pyeevon spas plus कैप्सुल मात्रा 2160 नग बरामद

1 स्कुटी एवं मोबाईल भी बरामद

नशीली पदार्थाे की अनुमानित कीमत 26,000/- रूपये

एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

नाम आरोपी:-
चंदन मल्ले @ चंदू  पिता कटरूवेल  मल्ले, उम्र 19 वर्ष निवासी साईनगर, अटल आवास, थाना बोधघाट, जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज अवैध नशीली दवाई एवं सीरप के तस्करी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है ज्ञात हो कि थाना बोधघाट को सूचना मिला था कि किसी व्यक्ति के द्वारा दंतेश्वरी वार्ड जगदलपुर में अवैध नशीली दवाई का संग्रहण एवं तस्करी किया जा रहा है। 

सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लालजी सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा बैलाबाजार क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकडा गया जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम चंदु उर्फ चंदन मल्ले निवासी अटल आवास साईनगर का होना बताया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास प्रतिबंधित नशीली Lykarex syrup, 57 नग कुल 5.7 लीटर,  एवं नशीली प्रतिबंधित  Pyeevon spas plus capsule, 2160 नग मिला। जो प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की श्रेणी में आता है। जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेही के द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। आरोपी चंदू उर्फ चंदन मल्ले का उक्त कृत्य एन0डी0पी0एस0 एक्ट की परिधि में आने पर उक्त (1) Lykarex syrup, (2) Pyeevon spas plus capsule , (3)एक स्कुटी वाहन एवं (4) एक मोबाईल, आरोपी के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना बोधघाट में, धारा - 21, एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है मामले में आरोपी चंदू @ चंदन मल्ले को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा रहा हैं जप्तशुदा नशीली दवाईयो की अनुमानित कीमत 26,000/- रूपये आंकी गई है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-

निरीक्षक - लालजी सिन्हा
उपनिरीक्षक - प्रमोद ठाकुर, कमचरण ठाकुर  
प्र.आर. - राजेश सिंह, उमेश चंदेल, लवण पानीग्राही    
आरक्षक - भुपन्द्र नेताम , गायत्री प्रसाद तारम।






Post a Comment

0 Comments