241बस्तरिया बटालियन के अधिकारियों एवं जवानों द्वारा ग्राम सेड़वा तथा चालकीगुड़ा में जाकर " हर घर तिरंगा " कार्यक्रम के तहत तिरंगा वितरित किया गया तथा जन जागरण अभियान चलाया गया।

241बस्तरिया बटालियन के अधिकारियों एवं जवानों द्वारा ग्राम सेड़वा तथा चालकीगुड़ा में जाकर " हर घर तिरंगा " कार्यक्रम के तहत तिरंगा वितरित किया गया तथा जन जागरण अभियान चलाया गया।



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । 241 बस्तरिया बटालियन के द्वारा दिनांक 9 अगस्त 2022 को सी०आर०पी०एफ० 241 बटालियन के श्रीकुमार बारा 2IC के नेतृत्व में अधिकारीयों तथा जवानो द्वारा ग्राम सेड़वा तथा चालकीगुड़ा में जाकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा वितरित किया गया तथा जन जागरण अभियान चलाया गया




इस अवसर पर 241 बस्तरिया बटालियन के अधिकारी श्रीकुमार बारा 2IC, अधिकारीयों तथा जवानों ने ग्राम सेड़वा तथा चालकीगुड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 



जिसमें इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में 241 बस्तारिया बटालियन ने ग्रामीणों को देश के प्रति प्रेम और नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रेरित किया और ग्रामीणों को मुख्यधारा में लाने के लिए सी०आर०पी०एफ0 की महिला सैनिक / जवानो और अधिकारियों ने ग्रामीणों को देश प्रेम के प्रति जागरूक किया और सेडवा से मार्च पास करते हुए ग्राम सेड़वा चालकीगुड़ा और राजूर में " हर घर तिरंगा " का वितरण किया और इस दौरान ग्रामीणों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने घरो पर तिरंगा लहराया। 



इस कार्यक्रम में श्रीकुमार बारा 2IC, ने ग्रामीणों को बताया कि 241 बस्तरिया बटालियन स्थानीय लोगों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है एवं तैनाती स्थल में स्थानीय लोगों के साथ समन्वय एवं सौहार्दपूर्ण भाव से कार्य कर रही है।




इस दौरान 241 बस्तरिया बटालियन के अधिकारी श्रीकुमार बारा 2IC के साथ अधिकारी एवं 241 बस्तरिया बटालियन के जवान उपस्थित थे






Post a Comment

0 Comments