241बस्तरिया बटालियन के जवानों और अधिकारियों ने ग्रामीणों को देश प्रेम के प्रति जागरूक किया और सेडवा से बाईक पर ग्राम मुरुमगुडा तथा तोकापाल में हर घर तिरंगा का वितरण किया।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । 241 बस्तरिया बटालियन के अधिकारी श्रीकुमार बारा (द्वितीय कमान अधिकारी), के नेतृत्व में बटालियन के अधिकारियों तथा जवानों ने ग्रामसमा तोकापाल व स्वामी अत्मानंद ( ईगलीश मीडियम स्कूल ) तोकापाल में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में 241 बस्तारिया बटालियन ने ग्रामीणों को देश के प्रति प्रेम और नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रेरित किया और ग्रामीणों को मुख्यधारा में लाने के लिए सी०आर०पी०एफ० की महिला सैनिक / जवानों और अधिकारियों ने ग्रामीणों को देश प्रेम के प्रति जागरूक किया और सेडवा से बाईक पर ग्राम मुरुमगुडा तथा तोकापाल में हर घर तिरंगा का वितरण किया।
इसके अतिरिक्त 241 बस्तारिया बटालियन कि कम्पनियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में जैसे कामानार, पोटकपल्ली, तेमेलवाड़ा तथा मिनपा के इलाकों में हर घर तिरंगा का वितरण किया गया।
0 Comments