जगदलपुर : 4 सटोरियों पर थाना बोधघाट पुलिस की बडी कार्यवाही।
सटोरियों के कब्जे से 13,000/- रूपये नगद बरामद
2 नग मोबाईल एवं सट्टा पट्टी जप्त
बस स्टैण्ड, कुम्हारपारा, रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड और नयामुण्डा क्षेत्र में की गई कार्यवाही-
1. इन्दर राम निषाद पिता चमरू राम निषाद उम्र 35 वर्ष निवासी रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड जगदलपुर।
2. सुजीत नाग पिता परमानन्द नाग उम्र 25 वर्ष निवासी रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड जगदलपुर।
3. विजय चंदन पिता कालीराम चंदन उम्र 43 वर्ष निवासी श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड जगदलपुर।
4. कमलजीत कश्यप पिता घासी राम कश्यप उम्र 30 वर्ष निवासी अम्बेडकर वार्ड जगदलपुर।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज जगदलपुर शहर में 4 सटोरियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना बोधघाट को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ सटोरियों के द्वारा जगदलपुर में रूपये-पैसे लेकर सट्टा का खेल खेलाया जा रहा है।
सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लालजी सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा जगदलपुर के अलग-अलग क्षेत्र बस स्टैण्ड, कुम्हारपारा, नयामुण्डा-तिरंगा चैक एवं नयामुण्डा में रेड कार्यवाही कर 4 सटोरियो को सट्टा का खेल खेलाते रंगे हाथ पकडा गया है।
रेड कार्यवाही के दौरान बस स्टैण्ड से कमलजीत कश्यप जिसके कब्जे से 3450/-रूपये, तिरंगा चैक में इन्दर राम निषाद जिसकेे कब्जे से 3150/-रूपये, कुम्हारपारा में विजय चंदन जिसके कब्जे से 3000/-रूपये एवं नयामुण्डा दास गली क्षेत्र से सुजीत नाग जिसके कब्जे से 3400/-रूपये एवं सट्टा पट्टी बरामद कर जप्त किया गया है। सभी 4 आरोपियेां के विरूद्ध थाना बोधघाट में धारा 4 (क) जुआ एक्ट (सट्टा) का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 4 आरोपियो से 2 नग मोबाईल, सट्टा पट्टी एवं नगद 13,000/-रूपये बरामद कर जप्त किया गया है।
0 Comments