विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल बस्तर ने गौ तस्करों से 40 गोधन मुक्त कराया
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । आज बस्तर जिले परपा थाना क्षेत्र मोरठपाल ग्राम मे ग्रामीणों की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कार्यकर्ताओं ने गौ तस्करी करते 3 तस्करों को पकड़ा और पुलिस को मौके पर सुपुर्द किया। गोवंश को कांजी हाउस परपा मैं सुरक्षित रखा गया है।
गौ तस्करों द्वारा गोवंश को को मारपीट कर वह भूखा रखकर परिवहन किया जा रहा था। इनके पास ना तो किसी प्रकार का लाइसेंस मिला ना ही कोई वैध दस्तावेज। इन तस्करों के साथ एक वाहन इनोवा सामने की ओर चल रही थी जिनके पास से भी किसी प्रकार के वैध पेपर या लाइसेंस प्राप्त नहीं हुआ है।तस्करो के पास से ओडिशा से बनी अवैध रशीद प्राप्त हुई है जो की अवैध है।
कार्रवाई के दौरान उपस्थित विभाग संयोजक कमलेश विश्वकर्मा जिला प्रचार प्रसार प्रमुख रोहन कुमार नगर मंत्री विष्णु ठाकुर मुन्ना बजरंगी नगर सह संयोजक भवानी सिंह चौहान संजय मौर्य आर्यन सिन्हा गौ रक्षक तीमेश ठाकुर, आदर्श व अन्य बजरंग उपस्थित थे।
0 Comments