जगदलपुर : शातिर चोरों से 6 सेंट्रिग प्लेट एवं 2 टुल्लु पंप के साथ दो चोर पकडे में थाना परपा पुलिस को मिली सफलता।

जगदलपुर : शातिर चोरों से 6 सेंट्रिग प्लेट एवं 2 टुल्लु पंप के साथ दो चोर पकडे में थाना परपा पुलिस को मिली सफलता।



 

दोनो आरोपी तेलीमारेंगा निवासी।

जप्तशुदा सम्पत्ति की कीमत 30,000/-रूपये

नाम आरोपी:-

1. विजय मौर्य पिता सोहन मौर्य उम्र 21 वर्ष निवासी तेली मारेंगा थाना परपा जिला बस्तर!

2. अजय कडियाम पिता फुलसिंह कडियाम उम्र 22 वर्ष निवासी तेलीमारेंगा थाना परपा जिला बस्तर !

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना परपा अन्तर्गत दो चोरो पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना परपा को सूचना प्राप्त हुआ था। कि मारेगा चौक में दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में देखे गये है। 



जिनके पास सेंट्रिंग प्लेट और टुल्लु पम्प है सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी केशलुर ऐश्वर्य चन्द्राकर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। 



उक्त टीम के द्वारा मारेंगा चौक में दो संदेहियों की पहचान कर घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे पूछताछ पर अपना-अपना नाम विजय मौर्य एवं अजय कडियाम दोनो निवासी  तेलीमारेंगा का होना बताया गया। जिनके वाहन की तलाशी लेने पर जिनके पास 6 नग लोहे का सेंट्रिग प्लेट, 2 नग टुल्लु पंप मिला जिसके संबंध में पूछताछ किया गया जिनके पास उक्त सामानो का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। 



संदेही विजय मौर्य एवं अजय कडियाम के विरूद्ध थाना परपा में चोरी के संदेह में उक्त 6 नग लोहे का सेंट्रिग प्लेट, 2 नग टुल्लु पंप को चोरी के संदेह में बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियो के विरूद्ध धारा 41(1- 4) द.प्र.स. एवं 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियो को मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया है






Post a Comment

0 Comments