सी.आर.पी.एफ परिचालनिक रेंज दन्तेवाडा द्वारा “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन।

सी.आर.पी.एफ परिचालनिक रेंज दन्तेवाडा द्वारा “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन।



छत्तीसगढ़ ( दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्वस के अंतगर्त दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक "हर घर तिरंगा" अभियान का आयोजन किया जा रहा है।




इसी उपलक्ष्य में आज दिनांक 13/08/2022 को विनय कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक (परिचालन) रेंज, दन्तेवाडा के तत्वाधान में अरुण कुमार सज्जा, स्टाफ अधिकारी, सत्यनारायण तंवर, उप कमाडेंट, अधीनस्थ अधिकारीगण तथा जवानो द्वारा आवराभाटा से दंतेवाड़ा शहर के विभिन्न इलाकों में "तिरंगा" मोटर साईकल रैली के आयोजन द्वारा लोंगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करते हुए उन्हें इस अवसर पर अपने-अपने घरो में तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित किया।




इस अवसर पर घुर नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक विद्यालय मांझीपदर, पूर्व माध्यमिक हाई स्कुल आवराभाटा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय चितालंका, शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दन्तेवाड़ा में जाकर बच्चो के बीच तिरंगा ध्वज तथा मिठाईयॉ वितरित की तथा उन्हे राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत करते हुए इस शुभ अवसर पर अपने-अपने घरो में तिरंगा ध्वज फहराने हेतु प्रेरित किया। स्कूलों में अध्यापको तथा बच्चो मे इस कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह देख गया।






Post a Comment

0 Comments