विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला बैठक संघ कार्यालय में संपन्न आगामी कार्यक्रम संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा जिला प्रखंड नगर की नवीन दायित्व की भी घोषणा हुआ

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला बैठक संघ कार्यालय में संपन्न आगामी कार्यक्रम संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा जिला प्रखंड नगर की नवीन दायित्व की भी घोषणा हुआ



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला बैठक जगदलपुर संघ कार्यालय में हुआ बैठक की शुरुआत भारत माता की आरती एवं दीप प्रज्वलित कर तीन बार ओम का उच्चारण और श्री राम जय राम विजय महामंत्र जाप 13 बार जाप कर बैठक की शुरुआत किया गया।
बैठक की शुरुआत करते हुए विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री हरि साहू ने मंच संचालन किया बैठक की शुरुआत स्वागत उद्बोधन श्रीमती सरिता यादव मातृशक्ति प्रांत संयोजिका ने कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए हम समाज के बीच में कैसे काम करें कार्यकर्ता कैसे निर्माण करें सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर समाज को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के साथ जुड़े युवाओं को युवतियों को रोजगार के लिए प्रेरित करें समाज के जो भ्रांतियां हैं छुआछूत ऊंच-नीच समाज को इसके लिए जागरूक करें और एकता का परिचय दें।




माननीय घनश्याम चौधरी प्रांत सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद ने कहा बस्तर में कई समस्याएं हैं धर्मांतरण लव जिहाद इस सब को खत्म करने के लिए प्रत्येक गांव तक विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का कार्यकर्ता खड़े करना होगा और गौ हत्या गौ तस्करी को रोकने के लिए गांव गांव में समिति बनाना होगा समाज को नगर प्रखंड गांव स्तर में ज्यादा ज्यादा संख्या में सत्संग में लोगों को जोड़ना और सनातन धर्म के बारे में बताना भारत देश आजाद होने से पहले अखंड भारत देश था प्रत्येक कॉलेज स्कूल हाई स्कूल में जाकर युवा युवतियों को अखंड भारत दिवस के बारे में बताना ताकि हमारे युवा पीढ़ियों को पता चल सके हमारा देश आजाद होने से पहले अखंड भारत था सभी समाज को विश्व हिंदू परिषद से जुड़ना हो ऐसा उन्होंने कहा माननीय ऋषि मिश्रा बजरंग दल प्रांत संयोजक ने वी बजरंग दल प्रत्येक समाज के बीच में जाकर 15 वर्ष से 35 वर्ष के बीच की युवा भाइयों को बजरंग दल में जोड़ना और बस्तर में जो सबसे ज्यादा समस्या आज हो रही है धर्मांतरण मतानतरण के बारे में समाज को जागरूक करना और हर समाज को धर्मांतरण किया जा रहा है और सबसे ज्यादा आदिवासी समाज को किया जा रहा है कम पढ़े लिखे अशिक्षित भोले भाले लोगों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण एवं मातानतरण किया जा रहा है और महारा समाज जो कि बस्तर के बहुत पुराने समाज हैं उनको भी इस कुचक्र में फसाकर उस समाज को भी खत्म किया जा रहा है और आपसी भाईचारा लड़ा कर बस्तर का माहौल खराब किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष लखिधर बघेल आभार व्यक्त करते हुए प्रांत विभाग जिला खंड प्रखंड नगर आए हुए सभी पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया मुख्य रुप से बैठक में उपस्थित थे प्रांत सहमंत्री घनश्याम चौधरी प्रांत संयोजक बजरंगदल ऋषि मिश्रा श्रीमती सरिता यादव प्रांत संयोजिका मातृशक्ति शैलेंद्र श्रीवास्तव प्रांत धर्म प्रसार शहप्रमुख विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी जिला अध्यक्ष जिला लखिधर् बघेल विभाग संयोजक कमलेश विश्वकर्मा कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल जिला मंत्री हरि साहू प्रेम चालकी प्रमोद यादव उमेश राठौर खिरेंद्र दास गंगाराम पुजारी पंकज मिश्रा मुन्ना कोरी पवन राजपूत विष्णु ठाकुर दीपांति मिस्त्री कैलाश ठाकुर सिकंदर कश्यप गजेंद्र कोराम गंजामीन बघेल
              नवीन दायित्व                                            माननीय घनश्याम चोधरी ने घोषणा किये
जागेश्वर साहू जिला उपाध्यक्ष श्रीमती उमा गुप्ता जिला उपाध्यक्ष श्रीमती कल्पना सैटी जिला उपाध्यक्ष घनश्याम नाग बजरंग दल जिला संयोजक श्रीमती गीता गुप्ता मातृशक्ति जिला संयोजिका देवेंद्र कश्यप जिला सेवा प्रमुख आशीष कोटक धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख पीलाराम सोनी जिला सामाजिक समरसता प्रमुख रोहन घोष जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सहदेव नाग जिला सहसंयोजक संदीप पांडे जिला सत्संग सह प्रमुख जगदलपुर नगर प्रखंड गगन यादव उपाध्यक्ष नितेश सेठिया सह मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर नगर संयोजक,भवानी सिंह चौहान नगर सह संयोजक, श्रीमती आशा बघेल मातृ शक्ति नगर संयोजिका शेखर ध्रुव सत्संग प्रमुख ललित बघेल गोरक्षा प्रमुख योगेश ठाकुर सहगोरक्षा प्रमुख खूबचंद दास सुरक्षा प्रमुख देव यादव विद्यार्थी प्रमुख नगरनार प्रखंड रघुनाथ बघेल संयोजक विजय शर्मा गौ रक्षा प्रमुख धनेश्वर कश्यप सहगोरक्षा प्रमुख राहुल साहू सहसंयोजक किशोर सेठिया सह संयोजक नानगुर प्रखंड सोमनाथ बघेल प्रखंड संयोजक बकावंड प्रखंड हेमराज कश्यप सहसंयोजक बस्तर प्रखंड रमेश उपाध्यक्ष कमलेश नागे संयोजक लक्ष्मण नाग गोरक्षा प्रमुख बस्तर नगर शिवा नगर मंत्री को दायित्व सौपा गया।  
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल  जगदलपुर






Post a Comment

0 Comments