एजुकेशन सिटी जावंगा के आस्था टीचर्स कॉलोनी में भक्ति और श्रद्धा से हलषष्ठी व्रत मनाया गया

एजुकेशन सिटी जावंगा के आस्था टीचर्स कॉलोनी में भक्ति और श्रद्धा से हलषष्ठी व्रत मनाया गया



छत्तीसगढ़ ( गीदम/दंतेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । हलषष्ठी के पर्व में भगवान श्री कृष्ण के भाई दाऊ बलराम की जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिन रवि योग भी बन रहा है। हलषष्ठी पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि के साथ गीदम विकासखण्ड के एजुकेशन सिटी जावंगा स्थित आस्था टीचर्स कॉलोनी में महिलाओं के द्वारा भक्ति और श्रद्धा से हलषष्ठी व्रत मनाया गया। 



इस दिन आस्था टीचर्स कॉलोनी के महिलाएं आस्था सिंह, नम्रता राठौर, तन्नो राठौर, विनीता देशमुख, पूनम कश्यप, मनीषा अनंत, ममता तिवारी, खुशबू साहू ने उपवास रखकर श्रद्धा से पूजा व्रत किए एवं घर परिवार सुख शांति से सहते खिलते जीवन रहने की भगवान से प्रार्थना किए। हिंदु पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि पर हलषष्ठी या हलछठ मनाया गया। शास्त्रों के अनुसार, हलछठ के दिन भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम की पूजा अर्चना की जाती है। हलछठ या हलषष्ठी का व्रत संतान की लंबी आयु और सुखमय जीवन के लिए रखा जाता है।






Post a Comment

0 Comments