अखंड भारत संकल्प दिवस विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ने मनाया

अखंड भारत संकल्प दिवस विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ने मनाया



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । अखंड भारत दिवस दुर्गा मंदिर परिसर शांति नगर में ओम, राम जय राम, जय जय राम, माँ भारती को पुष्प अर्पित कर किया गया।राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ राज बहादुर सिंह राणा मुख्य वक्ता रहे व लखिधर बघेल, पवन राजपूत, प्रमोद यादव, अजय पाल, योगेश ठाकुर द्वारा उद्बोधन व समापन अनिल अग्रवाल ने किया गया।जिला अध्यक्ष लखिधर ने विहिप सयुंक्त महामंत्री सुरेन्द्र जैन के संदेश को पढ़कर सुनाया, जिला मंत्री हरि साहू ने संचालन किया।




अखण्ड भारत महज सपना नहीं, श्रद्धा है, निष्ठा है. जिन आंखों ने भारत को भूमि से अधिक माता के रूप में देखा हो, जो स्वयं को इसका पुत्र मानता हो, जो प्रात: उठकर " समुद्रवसने देवी पर्वतस्तन मंडले, विष्णुपत्नि नमस्तुभ्यम् पादस्पर्शं क्षमस्वमे. " कहकर उसकी रज को माथे से लगाता हो, वन्देमातरम् जिनका राष्ट्रघोष और राष्ट्रगान हो, ऐसे असंख्य अंत:करण मातृभूमि के विभाजन की वेदना को कैसे भूल सकते हैं।



*अखण्ड भारत के संकल्प को कैसे त्याग सकते हैं?*

किन्तु लक्ष्य के शिखर पर पहुंचने के लिये यथार्थ की कंकरीली-पथरीली, कहीं कांटे तो कहीं दलदल, कहीं गहरी खाई तो कहीं रपटीली चढ़ाई से होकर गुजरना ही होगा।



वर्तमान के देश भारत, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, तिब्बत, भूटान, म्यांमार, बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया, फिलिपिंस, थाइलैंड, वियतनाम, कंबोडिया, इंडोनेशिय, लाओस, मालदीव, सिंगापुर, ब्रुनेई, नेपाल आदि। अखण्ड भारत वाक्यांश भारत की हिन्दू राष्ट्र के रूप में अवधारणा के लिये भी किया जाता है।
अखण्ड भारत के मानचित्र में पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि को भी दिखाया जाता है। अतः अखंड भारत से उद्देश्य यह की अखंड भारत से अलग हुये इन देशों को दोबारा भारत में मिलाकर अविभाजित अखंड भारत का पुनर्निर्माण करे। अखण्ड भारत का निर्माण सैद्धान्तिक रूप से हिन्दू एकता तथा 'शुद्धि से जुड़ा है।


राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ राज बहादुर सिंह राणा, जिला अध्यक्ष लखिधर बघेल, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, विभाग संयोजक कमलेश विश्वकर्मा, जिला कोषध्यक्ष प्रमोद यादव, जिला उपाध्यक्ष जागेश्वर साहू, जिला धर्म प्रचार प्रसार आशीष कोटक, समाज सेवी अजय पाल, योगेश ठाकुर संभागीय सचिव क्षत्रीय समाज, जिला अर्चक पुरोहित पंकज मिश्रा, नगर अध्यक्ष पवन राजपूत,
जिला प्रचार प्रसार रोहन कुमार,जिला सन्योजक घनश्याम नाग, जिला गौ रक्षा मुन्ना बजरंगी, जिला सह सत्संग संदीप पांडे, नगर उपाध्यक्ष गगन दीप यादव, नगर मंत्री विष्णु ठाकुर, सह मंत्री नितेश सेठीया, सहसयोजक भवानी सिंह चौहान, नगर गौ रक्षा ललित बघेल, सह गौ रक्षा योगेश ठाकुर, संजय मौर्य सैकड़ो की संख्या मे बजरंगी उपस्तिथ थे।






Post a Comment

0 Comments