"लोन वर्राटू" घर वापस आईये अभियान से प्रभावित होकर 1 ईनामी महिला माओवादी ने उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज, उप पुलिस महानिरीक्षक (परि) सीआरपीएफ एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के समक्ष किया आत्मसमर्पण..

"लोन वर्राटू" घर वापस आईये अभियान से प्रभावित होकर 1 ईनामी महिला माओवादी ने उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज, उप पुलिस महानिरीक्षक (परि) सीआरपीएफ एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के समक्ष किया आत्मसमर्पण..




          कुमारी कड़ती उर्फ रोशनी ओयाम

       (माटवाड़ा एलओएस डिप्टी कमाण्डर)

        (छ0ग0 शासन द्वारा 3 लाख रूपये)

छत्तीसगढ़ ( दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह ।  जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् जिला दंतेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय है उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाना/कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान चलाया जा रहा है एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार आह्वान कर अपील किये जाने पर आज दिनांक
29.09.2022 को भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत माटवाड़ा एलओएस डिप्टी कमाण्डर कुमारी कड़ती उर्फ रोशनी ओयाम पिता स्व0 बुदरू कड़ती उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोकोडी पारा चेरली थाना मिरतुर जिला बीजापुर ने
माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वर्राटू (घर वापस आईये अभियान) एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.) उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज, विनय कुमार सिंह उप पुलिस महानिरीक्षक (परि) सीआरपीएफ, सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा, अरूण कुमार सज्जा द्वितीय कमान अधिकारी सीआरपीएफ, राम कुमार वर्मन (रा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा, सत्य नारायण तंवर डिप्टी
कमाडेण्ट (आसूचना शाखा) सीआरपीएफ एवं कमलजीत पाटले (रा.पु.से.) पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अरनपुर के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आरएफटी/एचपीटी दन्तेवाड़ा के द्वारा अथक प्रयासों से आत्मसमर्पण कराया गया

लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 139 ईनामी माओवादी सहित कुल 558 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं

आत्मसमर्पित महिला माओवादी कुमारी कड़ती उर्फ रोशनी ओयाम निम्नलिखित घटनाओं में शामिल थी :-

1. वर्ष 2016 में गश्त, सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से ग्राम चेरली से बेचापाल जाने वाले मुख्यमार्ग पर ग्राम चेरली कोकोडी पारा के पास एम्वुश लगाकर फायरिंग करने की घटना में शामिल थी। उक्त घटना में पुलिस के 2 जवान शहीद हुए

2. वर्ष 2016 में पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण सुकमन कड़ती निवासी कोकोडी को ग्राम तामोडी में जन-अदालत लगाकर टॅगिया मारकर हत्या करने की घटना में शामिल थी

3. वर्ष 2017 में जिला सुकमा थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बुरकापाल रोड़ / पुलिया निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे पुलिस पार्टी पर हमला कर 25 शहीद एवं 11 जवानों को घायल करने की घटना में शामिल थी

4. वर्ष 2017 में पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण पाण्डू पदाम निवासी तामोड़ी को ग्राम बेचापाल में जन-अदालत लगाकर टॅगिया मारकर हत्या करने की घटना में शामिल थी

5. वर्ष 2017 माह मई में नक्सली बंद के दौरान जिला बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मद्देड़ से भोपालपटनम जाने वाले मुख्यमार्ग पर भोपालपटनम और मदेड़ के बीच पेड़ काटकर मार्ग अवरोध कर नक्सली बैनर, पोस्टर एवं पाम्पलेट लगाने की घटना में शामिल थी






Post a Comment

0 Comments