जगदलपुर : 2020 में आड़ावाल में हुए हत्या के आरोपी पर पुलिस थाना बोधघाट की कार्यवाही

जगदलपुर : 2020 में आड़ावाल में हुए हत्या के आरोपी पर पुलिस थाना बोधघाट की कार्यवाही



18 दिसम्बर 2020 को नयापारा आड़ावाल में नंदू जंगम नामक व्यक्ति की हुई थी हत्या

घटना पश्चात् आरोपी 21 माह तक था फरार

आरोपी मद्देड़ बीजापुर का निवासी

विशेष टीम विजयवाड़ा भेजकर की गई कार्यवाही

धारदार हथियार से किया गया था हत्या

वेशभूषा बदलकर रह रहा था आरोपी विजयवाडा में

नाम आरोपी-
  श्रीनिवास बिरेली पिता भानया, उम्र 38 वर्ष, निवासी हाईस्कूल पारा मद्देड़ जिला बीजापुर (छ0ग0)

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना बोधघाट द्वारा वर्ष 2020 में आड़ावाल में हुए हत्या के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। 



विवरणः-
18 दिसम्बर 2020 में ग्राम आड़ावाल नयापारा में नंदू जंगम उम्र 46 वर्ष, निवासी आड़ावाल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था। मामले में घटनास्थल निरीक्षण, शव पंचायतनामा, शव पोस्टमार्टम एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले में हत्या का अपराध घटित होना पाये जाने से मामले में आरोपी श्रीनिवास बिरेली कि विरूद्ध थाना बोधघाट में हत्या (धारा 302 भादवि0) का अपराध दर्ज कर अनुसंधान मे लिया गया है। 



अनुसंधानः-
प्रकरण में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लालजी सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। दौरान पतासाजी के ज्ञात हुआ कि मामले का संदेही श्रीनिवास बिरेली, विजयवाड़ा में उपस्थित है। सूचना पर निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर विजयवाड़ा रवाना किया गया था उक्त टीम के द्वारा विजयवाड़ा में संदेह के आधार पर एक व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर जिसने अपना नाम श्रीनिवास बिरेली निवासी मद्देड़ जिला बीजापुर छ0ग0 होना बताया। जिससे पूछताछ करने पर उसने 18 दिसम्बर 2020 में नंदू जंगम की धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर हत्या करना स्वीकार किया है। जिसे मामले में गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया है। आरोपी के कब्जे से घटना कारित लोहे का धारदार बण्डा बरामद किया गया है, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।



तरीका वारदात:-
मामले का आरोपी श्रीनिवास बिरेली जो मद्देड़ जिला बीजापुर का मूल निवासी है, मामले का मृतक नंदू जंगम भी मद्देड का निवासी है श्रीनिवास बिरेली का नंदु के परिवार से पुराना जान पहचान और परिचय था। कि श्रीनिवास का नंदू जंगम की पत्नी को प्रेम करता था, तत्पश्चात् नंदू जंगम बीजापुर से जगदलपुर आड़ावाल आकर रहने लगा था। जिस पर आरोपी श्रीनिवास भी जगदलपुर में आकर रहने लगा था, और एक सप्ताह तक आडावाल मारकेल क्षेत्र में था। कि दिनांक 18.12.2020 को आड़ावाल नयापारा में आरोपी श्रीनिवास बिरेली के द्वारा नंदू जंगम जो शामः को घर क लिए दुध लेने गया था उस दौरान अकेला देखकर मौका पाकर अपने पास रखे धारदार बंडा से प्राणघातक हमला कर नंदू जंगम की हत्या कर दिया और मौके से फरार होकर विजयवाडा चला गया और अपना वेशभुषा बदलकर आरोपी श्रीनिवास बिरेली जो पिछले 21 माह से विजयवाडा में कुली-मजदूरी का काम कर रहा था।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-

निरीक्षक -  लालजी सिन्हा, लीलाधर राठौर 
उप निरी0 - प्रमोद ठाकुर
सउनि0 - सतीश यादव
प्र0आर0 - नितेश मेश्राम,
आर0 - गायत्री तारम, तोमेश्वर चन्द्राकर।






Post a Comment

0 Comments