दन्तेवाड़ा : 231 बटालियन ने एक बार फिर नक्‍सलियों के मंसूबे पर पानी फेरा

दन्तेवाड़ा : 231 बटालियन ने एक बार फिर नक्‍सलियों के मंसूबे पर पानी फेरा



छत्तीसगढ़ ( जावंगा गीदम-दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह ।  आज दिनांक 12/09/2022 को सुबह के समय लगभग 07:30 बजे 231 वीं वाहिनी अपने परिचालनिक क्षेत्र में कमाण्‍डेंट 231 बटालियन के निगरानी में RSO duty हेतु निकली हुई थी, जब सुरक्षाबलों की टुकड़ी सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए सर्तकतापूर्वक सावधानी बरतते हुए। 



कमारगुड़ा कैम्‍प से जगरगुण्‍ड़ा की ओर Area clearance करते हुए जा रहे थे, तभी वाहिनी के बम्‍ब निरोधक दस्‍ता टीम को डी.एस.एम.डी के माध्‍यम से आई०ई०डी० लगे होने का संकेत मिला उसके उपरांत सर्तकतापूर्व ईलाके की बारीकी से छान-बीन करने पर 2 जिंदा पाईप बम्‍व व 1 स्‍टील कंटेनर आई०ई०डी०  (लगभग 10-10 किलोग्राम) को सफलतापूर्वक बरामद कर बम्‍ब निरोधक दस्‍ता टीम द्वारा निष्क्रिय किया गया। 



इससे पूर्व में भी माओवादियों के द्वारा इस वाहिनी को कई आई०ई०डी० व स्‍पाईक्‍स लगाकर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने का भरसक प्रयास किया गया है, परन्‍तु जवानों द्वारा अपनी ड्यूटी का सर्तकतापूर्वक निर्वाहन करने के कारण माओवादियों के मंसूबों को लगातार नाकाम किया जा रहा है। 231 बटालियन द्वारा अभी तक थाना अरनपुर (दंतेवाड़ा) जगरगुण्‍ड़ा (सुकमा) में कुल 128 आई०ई०डी० को सफलतापूर्वक बरामद किया गया है।






Post a Comment

0 Comments