आस्था विद्या मंदिर जावंगा में नीट, जेईई एवं स्पोकन इंग्लिश कक्षाएं निःशुल्क संचालित किया जा रहा है।

आस्था विद्या मंदिर जावंगा में नीट, जेईई एवं स्पोकन इंग्लिश कक्षाएं निःशुल्क संचालित किया जा रहा है।



छत्तीसगढ़ ( गीदम/दंतेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । शिक्षा की क्षेत्र में दंतेवाड़ा जिला का अलग ही उत्कृष्ट पहचान है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ करियर बनाने में सुविधाएं उपलब्ध कराई जारही है। दंतेवाड़ा जिला कलेक्टर विनीत नंदनवार के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से युवाओं, विद्यार्थियों को नीट, जेईई प्रशिक्षण, स्पोकन इंग्लिश एवं सॉफ्ट स्किल्स क्लासेस निःशुल्क उपलब्ध किया गया। 



चिकित्सा के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु नीट प्रशिक्षण, इंजीनियरिंग में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु जेईई प्रशिक्षण एवं अच्छा कम्युनिकेशन स्किल्स हेतु स्पोकन इंग्लिश क्लासेस का संचालन दंतेवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा गीदम विकासखंड स्थित एजुकेशन सिटी जावंगा के आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल में किया जा रहा है। 



हाल ही में दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने आस्था विद्या मंदिर का निरीक्षण के दौरान नीट जेईई ऑनलाइन कक्षाओं के लिए विधार्थियों को निःशुल्क टैबलेट कंप्यूटर वितरण किया एवं अच्छे से तयारी करने हेतु प्रेरणा व शुभकामनाएं दी। इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा राजेश कर्मा ने मंगलवार को आस्था विद्या मंदिर जावंगा में संचालित कक्षाओं का अवलोकन किया। 



डीईओ राजेश कर्मा ने बच्चों को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि शिक्षकों तथा प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया ज्ञान को प्राप्त करें और मेहनत व लगन से पढ़ाई करें ताकि आस्था विद्या मंदिर एवं दंतेवाड़ा जिला का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें। इस दौरान आस्था विद्या मंदिर के प्राचार्य गोपाल पांडे, उप प्राचार्य प्रमोद गुप्ता, रविंद्रनाथ पाणिग्रही, स्पोकन इंग्लिश क्लास नोडल अधिकारी सुब्रत त्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक अमुजुरी विश्वनाथ, स्पोकन इंग्लिश समन्व्ययकों किरण शर्मा, अनीश एमपी, शिवशंकर राय, दिलीप नंद, कोमल शुक्ला मौजूद थे






Post a Comment

0 Comments