"वर्ल्ड टूरिज्म डे" के उपलक्ष्य में बस्तर की जान कहे जाने वाले तीरथगढ़ जलप्रपात में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । वर्ल्ड टूरिज्म डे के उपलक्ष्य में बस्तर की जान कहे जाने वाले तीरथगढ़ जलप्रपात में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। और इस अभियान के अंतर्गत जलप्रपात के नजदीक प्लास्टिक, पॉलिथीन व अन्य कचरे को एक जगह ढेर किया गया। इस अभियान में सैकड़ों वॉलिंटियर्स अलग-अलग क्षेत्र से शामिल हुए और हर्षोल्लास के साथ तीरथगढ़ जलप्रपात में स्वच्छता अभियान को पूरा किया।
सभी लोगों ने मिलकर चार ट्रैक्टर कचरा डेढ़ घंटे के भीतर इकट्ठा किया।इस अभियान के तहत कचरा उठाने की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी किया गया।
इस दौरान जनपद सीईओ, तहसीलदार सरपंच, जनपद उपाध्यक्ष, सीआरपीएफ के अधिकारी चंचल सिंह व जवान, राधेश्याम बघेल, धनश्याम जायसवाल, संपत झा, अप्रतिम झा, डीएल पटेल व अन्य स्थानीय ग्रामीणों के साथ सभी क्षेत्र के वॉलिंटियर्स शामिल थे।
0 Comments