जगदलपुर: चाकु लेकर मारपीट करने वाले युवक पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही-टीआई, एमन साहू।

जगदलपुर: चाकु लेकर मारपीट करने वाले युवक पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही-टीआई, एमन साहू



तराईपारा धरमपुरा में बटन चाकु लेकर, किया था मारपीट

फरार आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामलें दर्ज

जप्त संपत्ति- एक धारदार बटन चाकु।
 
नाम आरोपी-ः
सुजीत सेट्ठी पिता शिवकुमार सेट्ठी उम्र 22 वर्ष निवासी महावीर नगर अटल आवास, जगदलपुर,जिला-बस्तर।

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दो व्यक्तियों के द्वारा धारदार चाकु से मारपीट कर चोट पहुंचाने वाले युवक पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 



ज्ञात हो कि दिनांक 19 सिंतम्बर 2022 के देवगुड़ी के पास तराईपारा धरमपुरा में दो व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी राजु सेट्ठी निवासी अघनपुर को आपसी विवाद व रंजिश के चलते गाली गलौच कर, हाथ थप्पड़ एवं धारदार बटन चाकु से मारपीट कर, चोट पहुंचाये है, कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में (धारा 294, 323, 506, 34 भादवि0 एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट) का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।



अनुसंधान :- -

प्रकरण में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल, नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर, आरोपियों की पता साजी किया जा रहा था। जिस दौरान आरोपी सुजीत सेट्ठी को उसके निवास स्थान महावीरनगर अटल आवास धरमपुरा में छुपे होने की सूचना मिली जिन्हे पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया। 



आरोपी सुजीत सेट्ठी के कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया गया। पुछताछ पर आरोपी सुजीत सेट्ठी ने अपने साथी के साथ मिलकर, प्रार्थी को पूर्व में हुये आपसी विवाद की बात पर से हाथ-मुक्का तथा चाकु से हमला करके चोट पहुंचा कर फरार होना स्वीकार किया।अपराध स्वीकार करने पर आरोपी सुजीत सेट्ठी से धारदार बटन चाकु को बरामद कर, गिरफ्तार किया जाकर, माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मामले के अन्य आरोपी की गिरफ्तारी शेष है। आरोपी पतासाजी जारी है शीघ्र गिरफ्तारी की जावेगी।



महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक - एमन साहू
सहा.उपनिरी. - दिनेश उसेण्डी
प्र.आर. - राकेश सिन्हा, बिसनी ध्रुव
आरक्षक - डोमेन्द्र ठाकुर, आनंद नेताम।






Post a Comment

0 Comments