जगदलपुर : दीपावली पूर्व जुआ खेल रहे 10 जुआड़ियों पर बस्तर पुलिस की बडी कार्यवाही

जगदलपुर : दीपावली पूर्व जुआ खेल रहे 10 जुआड़ियों पर बस्तर पुलिस की बडी कार्यवाही




10 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये

थाना कोतवाली एवं बोधघाट अन्तर्गत संयुक्त कार्यवाही


आडावाल क्षेत्र में की गयी कार्यवाही

1 लाख 27 हजार रूपये नगदी बरामद

जप्त सम्पत्ति:- 10 नग मोबाईल, 2 कार, 5 मोटर सायकल, बरामद

जुआ एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा (भापुसे.) के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है। 



इसी तारतम्य में आज थाना कोतवाली एवं बोधघाट के द्वारा 10 जुआड़ियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना केातवाली को सूचना प्राप्त हुआ था। कि ग्राम हल्बा कचोरा- आडावाल क्षेत्र में कुछ जुआड़ी ताश के पत्तो से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है, सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा(भापुसे.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक (भापुसे.) विकास कुमार, के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी केातवाली एमन साहू एवं थाना प्रभारी बोधघाट लालजी सिन्हा के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था



उक्त टीम के द्वारा ग्राम हल्बा कचोरा - आडावाल क्षेत्र में घेराबंदी कर दर्शित स्थल पर रेड कार्यवाही किया गया । रेड कार्यवाही के दौरान मौके पर 10 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये जिनसे पूछताछ करने पर जिन्होंने अपना-अपना नाम नरसिंह ठाकुर, चंदन भवानी, नानीराव, सादिक अली, वेकेंटेश्वर राव, संजय मंडल, बुटा सिंग, अर्जुन राव, त्रिनाथ राव एवं राहुल कमार सभी निवासी जिला बस्तर का होना बताये जिनकी तलाशी लेने पर जिनके फड़ एवं पास से कुल 1,27,000/-रूपये नगद, 2 कार, 5 मोटर सायकल, 10 माबाईल एवं ताश के पत्ते बरामद कर जप्त किया गया । उक्त 10 आरोपियों के विरूद्व थाना केातवाली में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।





नाम आरोपी -

(1). नरसिंह ठाकुर पिता भोला ठाकुर, उम्र 23 वर्ष निवासी, ग्राम सेमरा, थाना नगरनार, जिला बस्तर 

(2). चंदन भवानी पिता पतिराम भवानी उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम डोंगरीगुडा, थाना नगरनार, जिला बस्तर

(3). नानीराव पिता अप्पाराव उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम सेमरा, थाना नगरनार, जिला बस्तर 

(4). सादिक अली पिता सैय्यद अली, उम्र 54 वर्ष, निवासी पथरागुडा, जगदलपुर, जिला बस्तर।

(5). वेकेंटेश्वर राव पिता सुब्बाराव, उम्र 45 वर्ष, निवासी धरमपुरा, जगदलपुर, जिला बस्तर।

(6). संजय मंडल पिता कमल मंडल उम्र 38 वर्ष, निवासी आडावाल ओरना कैम्प, जगदलपुर, जिला बस्तर।

(7). बुटा सिंग पुजारी पिता बुरन्दा पुजारी, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम कुरन्दी, थाना नगरनार, जिला बस्तर।

(8). अर्जुन राव पिता चिन्ताराव, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम सेमरा, थाना नगरनार, जिला बस्तर।

(9). त्रिनाथ राव पिता शंभुराव राव, उम्र 40 वर्ष, निवासी आडावाल, ओरना कैम्प, जगदलपुर, जिला बस्तर।

(10). राहुल कुमार पिता खैत्री लाल उम्र 34 वर्ष, निवासी आडावाल, जगदलपुर जिला बस्तर।




महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -

निरी0 -  एमन साहू, लालजी सिन्हा
उनि0 -  पियुष बघेल, रनेश सेठिया,
सउनि. - नरहरी वैष्णव, राजकुमार सिंह,
प्र.आर. - संजीव मिंज, चोवादास गेंदले
आरक्षक -  रवि ठाकुर, प्रकाश नायक, युवराज ठाकुर, रवि सरदार, दीपक कुमार






Post a Comment

0 Comments