कोड़ेनार पुलिस द्वारा उक्त आरोपिया 2 घण्टे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई -टीआई, विकास चंद्र राय।

कोड़ेनार पुलिस द्वारा उक्त आरोपिया 2 घण्टे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई -टीआई, विकास चंद्र राय




छत्तीसगढ़ ( कोड़ेनार-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  प्रार्थीया कुमारी ललिता बेंजामी पिता पायकू बेंजामी उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया साकिन ग्राम होउरनार पटेल पारा थाना गीदम जिला दंतेवाड़ा (छ.ग.). ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 15.10.202 को अपने घर ग्राम हाउरनार पटेल पारा से वास्तानार बाजार अपने रिश्ते की दादी गुट्टो कुंजाम के साथ जाने के लिये गीदम बस स्टेण्ड आकर बस में बैठकर ग्राम बस्तानार पहुंचकर बस से उतरकर अपनी दादी के साथ बास्तानार बाजार तरफ दोपहर करीबन 01:00 बजे जा रही थी। उसी समय एक अज्ञात महिला प्रार्थीया के गले में पहने सोने का फरसा माला (परस नेडेक) जिसमें 32 फुल लगा हुआ एवं बीच में लॉकेट लगा है। जिसका कीमत करीबन 55,000 रूपये है, को गले से खीचकर तोड़कर निकाल ली प्रार्थीया द्वारा विरोध करने पर प्रार्थीया को गाली गलौच करने लगी व डरा धमकाकर, धक्का देकर लूटकर भाग गई। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक आज्ञात महिला भागते हुये मेन रोड़ बड़ेकिलेपाल तरफ गई है। भुरा रंग का चमकीला साड़ी पहनी है। बताने पर तत्काल प्रार्थीया/ गवाहों को लेकर मेन रोड़ बड़ेकिलेपाल नंबर-3 मेन रोड़ के पास पहुंचने पर एक महिला मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार पुलिस को देखकर छिपने भागने लगी। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।




जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम श्रीमति बसंती बाई गोस्वामी पति कवलसाय गोस्वामी उम्र 46 वर्ष जाति गिरी साकिन ग्राम पोड़ी उपरोड़ा बाबा मोहल्ला ग्राम पंचायत पोड़ी थाना बांगो जिला कोरबा (छ.ग.) हाल- खेरवाड़ी बस स्टेण्ड के पास रायपुर जिला रायपुर (छ.ग.) की रहने वाली बतायी, पुछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार की। जिसके कब्जे सोने का फरसा माला (परस नेडेक) पुराना जिसमें 32 फुल लगा हुआ एवं बीच में लॉकेट लगा है कीमत 55000 रूपये एवं एक आईटेल कंपनी का कीपेड मोबाईल को शत् प्रतिशत बाजाप्ता शुमार कर आरोपिया को दिनांक 15.10.2022 के 16:50 बजे गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा उक्त आरोपिया को रिपोर्ट दिनांक समय से 2 घण्टे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विकास चंद्र राय, सउनि, प्रमोद सिन्हा,
प्रआर.क. सुखनाथ नेताम, प्रमप्रकाश बड़ा, आर.क. टिबरू कश्यप, सहायक आरक्षक रमेश मण्डावी, महिला आर.क. स्विता मण्डावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है






Post a Comment

0 Comments