राष्ट्रीय राजमार्ग 30 की जर्जर सड़क की स्थिति को देखते हुए कुकानार में NH 30 को लगभग आधे घण्टे जाम कर दान रोपण कर राज्य सरकार और स्थानीय विधायक को ध्यानाकर्षण कराया गया।

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 की जर्जर सड़क की स्थिति को देखते हुए कुकानार में NH 30 को लगभग आधे घण्टे जाम कर दान रोपण कर राज्य सरकार और स्थानीय विधायक को ध्यानाकर्षण कराया गया।





तहसीलदार सर तोंगपाल को ज्ञापन सौंपा गया।



जल्द नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।





छत्तीसगढ़ ( तोंगपाल-सुकमा ) ओम प्रकाश सिंह । राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (जगदलपुर से सुकमा) उत्तर भारत से दक्षिण भारत (आन्ध्रप्रदेश, तेलगाना, कर्नाटक, केरलव तमिलनाडु) को जोड़ने वाला प्रमुख सड़क है। जो मध्य भारत से गुजरने के कारण मध्य भारत का जीवन रेखा कहलाता है। 



राष्ट्रीय राजमार्ग 30 जगदलपुर से सुकमा के मध्य सड़क अत्यन्त जर्जर हो चुका है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। आम जनता को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। 



दक्षिण बस्तर क्षेत्र में स्वास्थ सुविधा के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल या अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में गंभीर मरीजो को ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना आम जनता को करना पड़ता है। ऐसी परीस्थिति में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को अतिशीघ्र नवनीकरण की आवश्यकता है।




इसलिए ऑल इंडिया युथ फेडरेशन जिला परिषद सुकमा के द्वारा आज दिनांक 16/10/2022 को धरना प्रदर्शन और चक्काजाम के आन्दोलन के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यानकर्षण करा रहे हैं।



इस दौरान जीवन लाल बघेल AIYF ब्लाक सचिव,दिनेश मुचाकी AIYF  ब्लाक उपाध्यक्ष, उमेश मरकाम जिला सचिव AISF, रामकुमार पोडियाम AISF ब्लाक अध्यक्ष, गोविन्द नाग,सुकडा मुचाकी, रामसिंह नाग,बुधराम नाग,दिनेश मरकाम, मुकेश, यशवन्त, उमेश मंडावी, गंगा मुचाकी और फेडरेशन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।






Post a Comment

0 Comments