हर वर्ष कि तरह राष्ट्रीय एकता दिवस 31अक्टूबर को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में मनाया जाता है इस उपलक्ष मे 241 बस्तरिया बटालियन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । हर वर्ष कि तरह राष्ट्रीय एकता दिवस दिनांक 31अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में 241बस्तरिया बटालियन द्वारा दिनांक 29 से 31 अक्टूबर 2022 तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे 241 बस्तरिया बटालियन के कमाण्डेन्ट, पद्मा कुमार ए. के नेतृत्व में बटालियन के अधिकारीयों तथा जवानों ने ग्राम सेडवा मे राष्ट्रीय एकता दिवस लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया । इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजर्माग 30 पर तथा आसपास के ग्रामीण इलाको मे, साइकल रैली, बाइक रैली, और दौड़ का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में 241 बस्तारिया बटालियन ने ग्रामीणों को देश के प्रति प्रेम और नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रेरित किया और एकता का संदेश देते हुये। सी०आर०पी०एफ० की महिला सैनिक / जवानो और अधिकारियों ने बाइक रैली निकाली। दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को साइकल रैली ग्राम सेडवा से तोकापाल, दिनांक 30 अक्टूबर 2022 को बाइक रैली सेडवा से परपा तक का आयोजन किया गया और दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को बटालियन के जवानों द्वारा 3.5 किलो मीटर दौड़ ग्राम सेडवा -राजुर- कोयापाल से लगाकर Run of unity, Unity chain and march past में भाग लिया। और और राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने कि शपथ ग्रहन किया।
0 Comments