छत्तीसगढ़ शासन की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू तथा पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा द्वारा शहीदों के परिजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई देते हुये सभी शहीद के परिजनों को व्यक्तिगत संदेश पत्र प्रेषित किया गया।

छत्तीसगढ़ शासन की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू तथा पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा द्वारा शहीदों के परिजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई देते हुये सभी शहीद के परिजनों को व्यक्तिगत संदेश पत्र प्रेषित किया गया।



On behalf of Hon'ble Chief Minister of Chhattisgarh, Home Minister and Director General of Police, Bastar Police officials led by IGP Bastar Range Sundarraj P., Senior Superintendent of Police  Bastar District Jitendra Meena, SP Narayanpur Sadanand Kumar, SP Dantewada Siddarth Tewari and other Police officials of Bastar Range visited the families of Martyrs and extended Diwali greetings and handed over sweets and gifts to the children of Martrys.



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  मुख्यमंत्री के उपरोक्त संदेश पत्र के साथ दीपावली का उपहार भेंट करने हेतु शहीद आरक्षक महिपाल सिंह एवं शहीद सहायक उप निरीक्षक शोभाराम साहू के परिजनों के घर सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा पहूंचे। 



पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा बताया गया की बस्तर संभाग अंतर्गत शांति व्यवस्था स्थापित करते हुय बस्तर क्षेत्र को एक सकारात्मक तथा नई पहचान दिलाने हेतु राज्य गठन के पश्चात् कुल 1282 से अधिक सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा अपना सर्वोच्च बलीदान दिया गया। 



इन सभी शहीदों के परिजनों के सुख-दुख में शासन, पुलिस विभाग एवं क्षेत्र की जनता हर वक्त साथ खड़े होकर शहीदों के बलिदान को सदा याद किया जायेगा





सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा अवगत कराया गया की बस्तर संभाग के पुलिस अधिकारियों द्वारा संभाग के सातों जिलों में निवासरत् प्रत्येक शहीदों के परिजनों के घर पहुुंचकर शासन एवं पुलिस मुख्यालय की ओर से दीपावली की शुभकमाना संदेश तथा उपहार भेंट किया जायेगा।








Post a Comment

0 Comments